padosan
Image Source : YOUTUBE/REFRESHING 90’S
90 के दशक में आया था ये कॉमेडी सीरियल

‘बुनियाद’, ‘मालगुडी डेज’, ‘रामायण’, ‘श्रीकृष्णा’ से लेकर ‘हम लोग’ तक, दूरदर्शन में कई ऐसे शो आए जो दर्शको का मनोरंजन करने में तो सफल रहे ही साथ ही एक अमिट छाप भी छोड़ी। इन टीवी शोज को आईएमडीबी पर भी जबरदस्त रेटिंग हासिल है। इन शोज ने लोगों को हंसाने के साथ-साथ खास मैसेज भी दिया। 90 के दशक में भी दूरदर्शन पर एक जबरदस्त शो ने दस्तक दी, जिसे काफी पसंद किया गया और खास बात तो ये है कि इस सीरियल की निर्माता कोई और नहीं बल्कि टीवी की क्वीन एकता कपूर थीं। हम जिस शो की बात कर रहे हैं, वो और कोई नहीं बल्कि ‘पड़ोसन’ है।

दूरदर्शन के डीडी मेट्रो का अंडररेटेड शो

एकता कपूर इन दिनों ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के दूसरे सीजन को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसके साथ स्मृति ईरानी ने एक बार फिर टीवी स्क्रीन्स पर वापसी कर ली है। इसके अलावा उन्होंने और भी कई हिट शो दिए, जिनमें कसौटी जिंदगी की, नागिन, कहानी घर घर की, पवित्र रिश्ता, बड़े अच्छे लगते हैं, ये हैं मोहब्बतें और कहानी घर-घर की शामिल हैं।  एकता कपूर का पहला सफल सीरियल ‘हम पांच’ था, जिसने उन्हें बतौर प्रोड्यूसर पहचान दिलाई। लेकिन, हम पांच से पहले एकता कपूर का ‘पड़ोसन’ शो आया था, जो 1995 में टेलीकास्ट हुआ था।

एकता कपूर थीं शो की प्रोड्यूसर

दूरदर्शन पर एकता कपूर के इस शो के 99 एपिसोड टेलीकास्ट हुए, जिसने दर्शकों को खूब गुदगुदाया। पड़ोसन उस दौर में सिर्फ एक टीवी धारावाहिक नहीं था, बल्कि उस दौर के उन शोज में से था, जिसके साथ दर्शक शाम की चाय का लुत्फ उठाते थे। इस शो की खासियत ये भी थी कि इसमें सरह और सहज कॉमेडी थी, जो आम जिंदगी से जुड़ी थी। ये शो दूरदर्शन के डीडी मेट्रो में टेलीकास्ट हुआ था और इसके केवल 99 एपिसोड ही टेलीकास्ट हुए थे।

पड़ोसन में नजर आए थे ये कलाकार

इस सीरियल में बतौर कास्ट स्मिता तलवार, श्रीकंत मोघे, जतिन कनाकिया, प्रिया अरुण, सतीश पुलेकर, किशोर अंबे, धर्मेश व्यास, राखी विजन और सीमा कपूर जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में दिखाई दिए थे। पड़ोसन सीरियल को एकता कपूर ने अपनी मां शोभा कपूर के साथ बालाजी टेलीफिल्म्स के तहत प्रोड्यूस किया था और इसके निर्देशक कपिल कपूर थे। शो की कहानी त्रिपाठी परिवार के तीन भाईयों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक खूबसूरत पड़ोसन पर फिदा हो जाते हैं।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version