
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री अदिति तटकरे
महाराष्ट्र सरकार की लाडकी बहिन योजना का लाभ पुरुषों ने भी उठा लिया है। इस चौंकाने वाले खुलासे के बाद सियासी बवाल जारी है। जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र में करीब 14000 पुरुषों ने लाडकी बहिन योजना का लाभ उठा लिया है, जो केवल महिलाओं के लिए लागू की गई थी। इस मामले को लेकर इस पर महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिती तटकरे ने कहा है कि कई मामलों में ऐसा हुआ हो सकता है कि योजना की लाभार्थी महिला के पास बैंक अकाउंट नहीं था, इसलिए उन्होंने अपने पतियों के अकाउंट का डिटेल्स दे दिया होगा।
पुरुषों ने भी कर दिया अप्लाई, जांच के बाद होगी कार्रवाई
उन्होंने बताया कि पिछले साल 28 जून को योजना की घोषणा हुई थी और आवेदन की अंतिम तारीख 15 अक्टूबर तय की गई थी। हो सकता है कि इस अवधि में कुछ पुरुषों द्वारा भी आवेदन किए गए, यह बात भी सामने आई है। यह भी जांच का विषय है कि क्या वास्तव में पुरुषों ने खुद आवेदन किया, या केवल उनके खाते का इस्तेमाल हुआ, इसकी जांच जारी है। जिन्होंने योजना का गलत फायदा उठाया है, उन पर कार्रवाई की जाएगी। एक मामले में एक व्यक्ति ने 30- 35 अकाउंट योजना से जोड़े थे, ऐसे अकाउंट सील कर दिए गए हैं। इससे पहले भी अपात्र महिलाओं के आवेदन रद्द किए गए हैं।”
इस योजना को लेकर एक और दावा किया जा रहा है कि प्रदेश की साढ़े नौ हजार से ज्यादा महिला सरकारी कर्मचारियों ने भी इस योजना का लाभ उठाया है। कहा जा रहा है कि इन महिलाओं ने एक तरफ सरकार से सैलेरी भी ली और लाडकी बहिन योजना के 1500 रुपये भी लिए।
जो पात्र हैं, उनके साथ अन्याय नहीं होगा
लाडकी बहिन योजना मैने इस बारे में पिछले कई महीनों से यह जानकारी दी है कि जिन्होंने गलत तरीकों से योजना का लाभ लिया हैं, उनके बारे में मुख्यमंत्री दोनों उप मुख्यमंन्त्री निर्णय लेंगे। जो पात्र हैं उनके साथ अन्याय नहीं होना चाहिए, जो 14000 पुरुष हैं उसके बारे में डिटेल स्क्रूटनी की जाएगी, इसके बाद उन पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने 26 लाख का डाटा दिया है। एक्चुअल जो अपात्र है वो ग्राउंड लेवल पर जांच करने के बाद ही पता चलेगा। प्रॉपर्ली हमें पात्र लाभार्थी को न्याय देना है। उनके पास जितने भी रजिस्ट्रेशन हैं-कुछ फूड, परिवहन, ग्राम विकास आदि का भी डाटा इसमें हो सकता है।