दिल्ली में बारिश से भरा पानी।
Image Source : ANI
दिल्ली में बारिश से भरा पानी।

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में मंगलवार सुबह से ही बारिश हो रही है। बारिश की वजह से दिल्ली के कई इलाकों में पानी भर गया है। वहीं सड़कों पर भी जलभराव की स्थिति देखी गई। सड़कों पर पानी भरने की वजह से दिल्ली के कई इलाकों में लोगों को जाम की समस्या भी झेलनी पड़ी। राजधानी दिल्ली में आज दिन भर मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है। वहीं दिल्ली में दिन भर बादल भी छाए रहेंगे।

सड़कों पर भरा पानी

राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में मंगलवार सुबह से ही भारी बारिश हो रही है। वहीं भारी बारिश की वजह से दिल्ली के कई इलाकों में ट्रैफिक जाम लगा हुआ है। वहीं दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव भी हो गया। मंगलवार सुबह से ही दिल्ली के आईटीओ, धौला कुआं, नारायणा, पटेल नगर, विजय चौक, जंगपुरा और रोहिणी जैसे इलाकों में भारी बारिश हो रही है। सुबह के व्यस्त समय में हुई भारी बारिश के कारण कई इलाकों में यातायात बाधित हो गया है।

मौसम विभाग ने क्या कहा?

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक दिल्ली में मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे की अवधि में आठ मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। उसने बताया कि दिल्ली में न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से 0.5 डिग्री कम है। इसके अलावा आईएमडी ने मध्यम बारिश होने एवं बादल छाए रहने का अनुमान लगाया है। दिल्ली में आज का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्ष आर्द्रता 70 प्रतिशत दर्ज की गई। 

दिल्ली में कैसा रहा एक्यूआई?

इसके अलावा केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, सुबह 9 बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 87 दर्ज किया गया जो संतोषजनक श्रेणी में आता है। सीपीसीबी के अनुसार, एक्यूआई को शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है। (इनपुट- पीटीआई)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version