आदेवन में लगाई गई तस्वीर
Image Source : REPORTER INPUT
आदेवन में लगाई गई तस्वीर

मोतिहारी: पटना में डॉग बाबू के बाद अब मोतिहारी में ट्रैक्टर का निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन किया गया है जोकि चर्चा का विषय बना हुआ है। मामला मोतिहारी के कोटवा अंचल कार्यालय की है। ऑनलाइन फर्जी आवेदन में भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा की भी तस्वीर लगाई गई है। आवेदन में सोनालिका ट्रैक्टर के पिता का नाम स्वराज ट्रैक्टर और माता का नाम कार देवी दर्ज किया गया है। थाना छौड़ादानो जिला पूर्वी चंपारण दर्शाया गया है। आवेदन 17 जुलाई को किया गया था।

आरोपी को जल्द किया जाएगा गिरफ्तार

आवेदन वायरल होते ही मोतिहारी पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने मामले का संज्ञान लेते हुए कोटवा थाने को निर्देश देकर कहा है कि आवेदन सक्षम पदाधिकारी से प्राप्त कर एफआईआर दर्ज किया जाए।मोतिहारी एसपी ने यह भी कहा कि आवेदन में गलत जानकारी देने वाले शख्स को चिन्हित कर जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।

मोतीहारी पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि कोटवा अंचलाधिकारी के द्वारा गलत जानकारी दिए आवेदन को निरस्त कर दिया है। वही मामले में कोटवा अंचलाधिकारी ने कोटवा थाना में आवेदन दे प्राथमिकी दर्ज कराया है। 

Image Source : REPORTER INPUT

निवास प्रमाण पत्र के लिए आदेवन

डीएम बोले- दोषियों पर लेंगे कड़ा एक्शन

कोटवा थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई और अब मामले को गहन जांच के लिए साइबर क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया है। पूर्वी चंपारण के ज़िला मजिस्ट्रेट सौरव जोरवाल ने कहा कि मोतिहारी ज़िला मुख्यालय में एक बैठक हुई और मैंने दोषियों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। 

पटना में कुत्ते के नाम से किया गया था आवेदन

इससे पहले सोमवार को मसौढ़ी (पटना) में भी ऐसा ही एक शर्मनाक मामला सामने आया था, जहां एक कुत्ते के नाम पर निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन किया गया था। आवेदन दिल्ली की एक महिला के आधार कार्ड का इस्तेमाल करके जमा किया गया था, जिससे दस्तावेज़ सत्यापन पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। पटना के ज़िला मजिस्ट्रेट त्यागराजन एस.एम. के नेतृत्व में हुई जांच के बाद, दोषी अधिकारियों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की गई। एक राजस्व अधिकारी को निलंबित कर दिया गया और एक आईटी सहायक को तत्काल प्रभाव से सेवा से बर्खास्त कर दिया गया। आवेदक सहित सभी संबंधित व्यक्तियों के ख़िलाफ़ प्राथमिकी दर्ज की गई।

रिपोर्ट- अरविंद कुमार, मोतिहारी





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version