Duleep Trophy 2024
Image Source : PTI
दलीप ट्रॉफी 2024

Duleep trophy 2025 Schedule: दलीप ट्रॉफी 2025 के लिए शेड्यूल का ऐलान हो गया है। यह टूर्नामेंट इस साल फिर से इंटर जोनल फॉर्मेट में खेला जाएगा। 2025 में इस टूर्नामेंट में कुल छह जोन की टीमें हिस्सा लेंगी। यह टूर्नामेंट 28 अगस्त से 15 सितंबर के बीच खेला जाएगा। इस सीजन के सभी मुकाबले बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सेलेंस ग्राउंड में खेले जाएंगे। यह टूर्नामेंट इस बार नॉकआउट फॉर्मेट में आयोजित किया जाएगा।

दो टीमों को मिली सेमीफाइनल में एंट्री

आपको बता दें कि दलीप ट्रॉफी 2025 के लिए साउथ और वेस्ट जोन की टीमों को सीधे सेमीफाइनल में जगह दी गई है। दो क्वार्टर फाइनल – नॉर्थ जोन बनाम ईस्ट जोन और सेंट्रल जोन बनाम नॉर्थ ईस्ट जोन के बीच 28 से 31 अगस्त तक खेला जाएगा। इसके बाद सेमीफाइनल मुकाबले 4 से 7 सितंबर खेले जाएंगे। इसके बाद 11 सितंबर से फाइनल मैच खेला जाएगा।

दलीप ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल

मैच तारीख वेन्यू
नॉर्थ जोन बनाम ईस्ट जोन (क्वार्टर फाइनल 1) 28 अगस्त – 31 अगस्त सेंटर ऑफ एक्सेलेंस
सेंट्रल जोन बनाम नॉर्थ ईस्ट जोन (क्वार्टर फाइनल 2) 28 अगस्त – 31 अगस्त सेंटर ऑफ एक्सेलेंस
सेमीफाइनल 1 4 सितंबर – 7 सितंबर सेंटर ऑफ एक्सेलेंस
सेमीफाइनल 2 4 सितंबर – 7 सितंबर सेंटर ऑफ एक्सेलेंस
फाइनल 11 सितंबर – 14 सितंबर सेंटर ऑफ एक्सेलेंस

दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट 2016-17 से 2019-20 तक नेशनल सेलेक्टर्स द्वारा चुनी गई टीमों – भारत ए, बी, सी और डी – के बीच खेला गया था। 2022-23 में यह टूर्नामेंट जोनल फॉर्मेट के आधार पर खेला गया था, लेकिन पिछले साल फिर से ए-बी-सी-डी फॉर्मेट में बदल दिया गया। हालांकि 2024 में हुए सालाना आम बैठक (एजीएम) में बीसीसीआई के एक फैसले के बाद टूर्नामेंट को फिर से जोनल फॉर्मेट में करवाने का फैसला लिया गया था।

नागपुर में खेला जाएगा ईरानी कप का मैच

ईरानी ट्रॉफी को लेकर भी एक बड़ा फैसला लिया गया है। इस साल ईरानी कप नागपुर में खेला जाएगा। विदर्भ रणजी ट्रॉफी की डिफेंडिंग चैंपियन है तो ईरानी ट्रॉफी में उनका मुकाबला रेस्ट ऑफ इंडिया से होगा। हालांकि इस मैच की तारीख अभी तक सामने नहीं आई है।

यह भी पढ़ें

करीब 90 साल से नहीं टूटा टेस्ट क्रिकेट का ये महारिकॉर्ड, क्या अब भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज में होगा चकनाचूर

आईपीएल टीम ने अचानक हटा दिया अपना कोच, पिछले साल के टूर्नामेंट में फिसड्डी थी

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version