
बेन स्टोक्स और शुभमन गिल
India vs England Playing XI: भारत और इंग्लैंड जारी टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से खेला जाएगा। ये मैच द ओवल में होगा। इस बीच इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन का ऐलान एक दिन पहले ही कर दिया गया है। खास बात ये है कि टीम का कप्तान ही आखिरी मैच से बाहर हो गया है। इतना ही नहीं, टीम ने चार बदलाव अपनी प्लेइंग इलेवन में कर दिए हैं। हम यहां बात इंग्लैंड क्रिकेट टीम की कर रहे हैं।
बेन स्टोक्स नहीं खेल पाएंगे आखिरी टेस्ट मुकाबला
इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ आखिरी टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स आखिरी मैच से बाहर हो गए हैं। वे चौथे मुकाबले में चोटिल हो गए थे। बताया जाता है कि उन्हें कंधे में इंजरी हुई है। उनकी जगह अब ओली पोप कप्तानी करेंगे। वे इससे पहले भी चार मैचों में कप्तानी कर चुके हैं। हालांकि उनके पास कप्तानी का बहुत ज्यादा अनुभव नहीं है। बेन स्टोक्स का बाहर होना इंग्लैंड की टीम के लिए एक करारा झटका है। इतना ही नहीं, आखिरी मैच से जोफ्रा आर्चर, लियाम डॉसन भी बाहर हो गए हैं। इसके साथ ही ब्रायडन कार्स भी बाहर हो गए हैं।
टीम इंडिया के पास सीरीज बराबर करने का मौका
सीरीज के अब तक चार मुकाबले हो चुके हैं, इसमें से दो मुकाबले इंग्लैंड ने अपने नाम किए हैं, वहीं एक मुकाबला टीम इंडिया जीतने में कामयाब रही है। एक मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ है। यानी भारत के पास अब सीरीज जीतने का तो मौका नहीं है, लेकिन सीरीज बराबरी पर जरूर खत्म हो सकती है। भारतीय टीम आखिरी मैच जीत गई तो सीरीज बराबर रहेगी, लेकिन अगर इंग्लैंड ने मैच जीता या फिर मैच ड्रॉ रहा तो टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ेगा। भारत की ओर से अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान 31 जुलाई यानी मैच के दिन टॉस के वक्त ही किया जाएगा।
भारत के खिलाफ आखिरी टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रुक, जैकब बेथेल, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन, जोश टंग