आप की अदालत में देवेंद्र फडणवीस
Image Source : INDIA TV
आप की अदालत में देवेंद्र फडणवीस

नई दिल्लीः महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आप की अदालत में खुलकर सवालों का जवाब दिया। एकनाथ शिंदे कैसे मुख्यमंत्री बन गए और उन्हें क्यों डिप्टी सीएम बनना पड़ा, देवेंद्र फडणवीस ने इसके पीछे की वजह भी बताई। 

शिवसेना में टूट के बाद तय था शिंदे बनेंगे सीएम

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मैं साफ़ शब्दों में कह दूं। पहले दिन से ही यह तय था। चूंकि एकनाथ शिंदे ने हिम्मत के साथ यह सारा जो काम किया, ऐसे समय में उनको ही मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए, क्योंकि उनके साथ जो लोग आए हैं, उनको भी कॉन्फिडेंस मिलना चाहिए। इसलिए पहले ही दिन से तय था कि मुख्यमंत्री शिंदे ही बनेंगे। इसमें कोई दो राय नही थी। मेरे मन में भी इसे लेकर कोई शंका नहीं थी।

‘मेरे लिए उपमुख्यमंत्री का पद सरप्राइंजिंग था’: फडणवीस

अगर आप मेरे नेता को पूछेंगे तो मैने ही सबसे पहले प्रस्ताव रखा था कि शिंदे को अगर मुख्यमंत्री बनाएं तो सरकार मजबूती से चलेगी। सरप्राइंजिंग मेरे लिए ये जरूर था कि उस सम मैं यह मानता था कि मैं सरकार से बाहर रहूंगा, लेकिन मेरी पार्टी ने निर्णय किया कि सरकार अगर चलानी है तो अपना  प्रमुख आदमी भी अंदर चाहिए। उस समय थोड़ा मुझे अटपटा लगा लेकिन बाद मे मुझे ध्यान आया कि मेरे नेताओं का निर्णय सही था क्योंकि सरकार अंदर रह कर चलती है, बाहर से नहीं चल सकती और मैं अंदर गया। इसलिए मजबूती के साथ वह सरकार चला पाए और वापस चुन कर आए। 

इस बार एकनाथ शिंदे क्यों बने डिप्टी सीएम

इंडिया टीवी के चेयरमैन रजत शर्मा ने सवाल पूछा कि शिंदे को तो बड़ी उम्मीद थी कि उनको फिर से मुख्यमंत्री बना दिया जाएगा, आप फिर से डिप्टी सीएम बन जाएंगे? इसका जवाब देते हुए फडणवीस ने कहा कि शिंदे राजनीति को समझते हैं। बहुमत के लिए 145 का आंकड़ा ज़रूरी था और भाजपा ने 137 सीटें जीती थी। शिंदे को एहसास हुआ कि जब कोई पार्टी बहुमत के करीब इतनी सीटें जीत ले, तो उसे अपने नेता को ही मुख्यमंत्री बनाना चाहिए, वरना कार्यकर्ताओं में गलत संदेश जाएगा। जब बैठक में हमारे वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री भाजपा से होगा तो शिंदे ने तुरंत कहा, “मैं समझता हूं, आपने इतनी सीटें जीती हैं। भाजपा डिजर्व करती है, आप इसके हक़दार है।”

यहां देखें पूरा इंटरव्यू

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version