
राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा
शनिवार, 2 अगस्त को नेटफ्लिक्स के ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो 3’ में पॉवर कपल नजर आने वाले हैं जो बॉलीवुड और राजनीति की दो अलग-अलग दुनिया से हैं। एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और उनके पति राजनेता राघव चड्ढा इस शो की रौनक बढ़ाएंगे। साथ ही अपनी शादीशुदा जिंदगी के बारे में भी खुलकर बात करेंगे। हालांकि, टीजर पहले ही रिलीज हो चुका है, जिसमें इस जोड़ी की मजेदार केमिस्ट्री और मजाकिया नोकझोंक देखने को मिल रही है। ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में कपिल से बातचीत के बीच राघव ने बेबी प्लानिंग पर जवाब दिया है।
माता-पिता बनेंगे परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा
बातचीत के दौरान परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा होस्ट कपिल शर्मा के मजेदार सवाल, ‘तो पोते-पोतियां कब आ रहे हैं?’ में उलझ जाते हैं। कपिल ने अपना एक किस्सा शेयर करते हुए बताया कि कैसे उनकी मां उनकी नई-नई शादी के समय ‘पोते-पोतियों’ के बारे में पूछती थीं और शादीशुदा जोड़े को सलाह दी कि या तो जल्दी फैसला कर लें या फिर प्रेशर कुकर के लिए तैयार हो जाएं। इसके बाद राघव ने एक हैरान कर देने वाला गाना गाया, ‘देंगे, आपको देंगे… गुड न्यूज जल्दी देंगे।’ उनके जवाब के बाद परिणीति हंस देती हैं और अपने पति की ओर देखने लगती हैं। जब कपिल आगे पूछते हैं, ‘गुड न्यूज आ रहा है क्या? लड्डू बांटने लगे क्या?’ तो राघव खिलखिलाकर हंसते हुए कहते हैं, ‘किसी न किसी मोड़ पर देंगे।’ राघव और परिणीति का अपकमिंग एपिसोड आज रात 8 बजे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा। इससे पहले ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में समदीश भाटिया, राज शमनी और कामिया जानी जैसे लोकप्रिय पॉडकास्टर्स नजर आए थे।
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा कब बने पति-पत्नी
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने 13 मई 2023 को नई दिल्ली में अपने करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में सगाई की थी। उन्होंने 24 सितंबर 2023 को उदयपुर में एक ग्रैंड वेडिंग में कई प्री-वेडिंग फंक्शन के बाद सात फेरे लिए थे। वर्कफ्रंट की बात करें तो परिणीति एक अपकमिंग मिस्ट्री-थ्रिलर वेब सीरीज में नजर आने वाली हैं। उन्हें आखिरी बार ‘मिशन रानीगंज’ और ‘अमर सिंह चमकीला’ में देखा गया था। सीरीज में ताहिर राज भसीन, अनुप सोनी, जेनिफर विंगेट, चैतन्य चौधरी, हरलीन सेठी और सोनी राजदान जैसे कई बेहतरीन कलाकार भी शामिल हैं।