
कुली ट्रेलर
साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ के निर्माताओं ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फिल्म का ट्रेलर पर जारी कर दिया है। उन्होंने शनिवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर रिलीज के समय की घोषणा की। इस एक्शन ड्रामा फिल्म का 3 मिनट 22 सेकंड का ट्रेलर आज, 2 अगस्त 2025 को रिलीज किया गया है। लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित यह फिल्म 14 अगस्त 2025 को सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज होगी, जो भारत के स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले अयान मुखर्जी की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘वॉर 2’ से टकराएगी।
कुली ट्रेलर रिलीज़ की तारीख और समय
शनिवार को, फिल्म ‘कुली’ के निर्माता, सन पिक्चर्स ने एक कैरोसेल पोस्ट जारी किया जिसमें उन्होंने ट्रेलर रिलीज़ के समय की घोषणा की। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ‘कुली वररान सोलिको! वह दिन आ गया है! कुलीट्रेलर आज शाम 7 बजे से।’
कुली के कलाकार
सुपरस्टार रजनीकांत के अलावा, इस फिल्म में नागार्जुन अक्किनेनी, पूजा हेगड़े, श्रुति हासन, उपेंद्र, किशोर कुमार जी, रेबा मोनिका जॉन, बाहुबली अभिनेता सत्यराज, सौबिन शाहिर, मोनिशा ब्लेसी, काली वेंकट, महेंद्रन, अयप्पा पी शर्मा और बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान भी अतिथि भूमिका में हैं।
क्या है कुली की कहानी
यह फिल्म देवा नाम के एक पूर्व स्वर्ण तस्कर की कहानी है, जो पुरानी सुनहरी घड़ियों में छिपी चोरी की गई तकनीक से अपने पुराने गिरोह को पुनर्जीवित करके अपनी पुरानी पहचान वापस पाना चाहता है। फिल्म का निर्माण कलानिधि मारन ने सन पिक्चर्स के बैनर तले किया है। फिल्म का संगीत अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है, जिन्होंने 2023 में आई फिल्म ‘जेलर’ में रजनीकांत के साथ भी काम किया था। गौरतलब है कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने रजनीकांत अभिनीत ‘कुली’ को ‘ए’ सर्टिफिकेट दिया है।
वॉर-2 से होगी बॉक्स ऑफिस टक्कर
रजनीकांत इस फिल्म में कटप्पा का किरदार निभा चुके एक्टर सत्यराज अहम किरदार में दिख रहे हैं। ट्रेलर में दोनों के बीच गंभीर फाइट भी देखने को मिल रही है। फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। कुली फिल्म ऋतिक रोशन की फिल्म वॉर-2 के साथ टकराने वाली है। वॉर-2 में भी साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर विलेन के किरदार में नजर आने वाले हैं। साथ ही कियारा आडवाणी भी लीड रोल में हैं। वॉर-2 का ट्रेलर भी एक्शन से भरा है।