
शुभमन गिल
शुभमन गिल को जब टीम इंडिया का नया टेस्ट कप्तान बनाया गया था तो उन्हें खुद को बतौर बल्लेबाज भी खुद को साबित करने की एक बड़ी जिम्मेदारी थी। गिल ने बल्लेबाजी में इंग्लैंड के दौरे पर ऐसा कमाल दिखाया कि उन्होंने कई नए रिकॉर्ड बनाने का काम किया। हालांकि इस दौरे का अंत शुभमन गिल उम्मीद के अनुसार करने में कामयाब नहीं हो सके जिसमें ओवल में खेले जा रहे मैच की पहली पारी में जहां वह 21 रन बनाने में कामयाब हुए तो दूसरी पारी में गिल के बल्ले से 11 रन ही देखने को मिले। शुभमन गिल इस दौरे पर कुल 754 रन बनाने में कामयाब रहे लेकिन इसके बावजूद वह एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने से काफी करीब से चूक गए।
गावस्कर के इस रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ 21 रनों से चूके गिल
इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की इस टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल ने 10 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 75.4 के औसत से कुल 754 रन बनाए जिसमें कुल चार शतकीय पारियां देखने को मिली। भारत की तरफ से अभी तक टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में किसी सीरीज में एक खिलाड़ी द्वारा बनाए गए ये दूसरे सर्वाधिक रन हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर सुनील गावस्कर का नाम है, जिन्होंने साल 1971 में वेस्टइंडीज के दौरे पर खेली गई टेस्ट सीरीज में कुल 774 रन बनाए थे। गिल इस बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ 21 रन दूर रह गए। हालांकि इसके बावजूद वह कई रिकॉर्ड अपने नाम भी करने में कामयाब हुए, जिसमें वह एक कप्तान के तौर पर घर से बाहर किसी एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में गैरी सोबर्स के रिकॉर्ड को तोड़ने में कामयाब रहे।
भारत के लिए किसी एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
- सुनील गावस्कर – 774 रन (बनाम वेस्टइंडीज, साल 1971)
- शुभमन गिल – 754 रन (बनाम इंग्लैंड, साल 2025)
- सुनील गावस्कर – 732 रन (बनाम वेस्टइंडीज, साल 1978-79)
- यशस्वी जायसवाल – 712 रन (बनाम इंग्लैंड, साल 2024)
- विराट कोहली – 692 रन (बनाम ऑस्ट्रेलिया, साल 2014-15)
इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किए अपने 6000 रन
शुभमन गिल ने 25 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 6000 रन भी पूरे कर लिए। गिल ने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 113 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से 46.15 के औसत से 6000 रन देखने को मिले हैं। गिल इस दौरान 18 शतकीय और 25 अर्धशतकीय पारियां खेलने में कामयाब हुए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 269 रनों का है।
गिल ने इन रिकॉर्ड्स को किया अपने नाम तो इस क्लब का बने हिस्सा
विदेशी टेस्ट सीरीज में चार शतक लगाने वाले बने पहले कप्तान
- लीड्स टेस्ट – 147 रन
- एजबेस्टन टेस्ट – 269 और 161 रन
- ओल्ड ट्रैफर्ड – 103 रन
एक टेस्ट सीरीज में चार शतक लगाने वाले गिल बने तीसरे भारतीय
- सुनील गावस्कर – बनाम वेस्टइंडीज (साल 1970-71)
- विराट कोहली – बनाम ऑस्ट्रेलिया (साल 2014)
- शुभमन गिल – बनाम इंग्लैंड (साल 2025)
एक भी फिफ्टी लगाए बिना बनाए 700 प्लस रन एक टेस्ट सीरीज में बने तीसरे खिलाड़ी
- डॉन ब्रैडमैन (ऑस्ट्रेलिया) – 974 रन (4 शतक)
- वॉल्टर हेमंड (इंग्लैंड) – 905 रन (4 शतक)
- डॉन ब्रैडमैन (ऑस्ट्रेलिया) – 806 रन (4 शतक)
- शुभमन गिल (भारत) – 754 रन (4 शतक)