
आरोपी इमाम को किया गया गिरफ्तार
हापुड़: यूपी के हापुड़ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मस्जिद के इमाम की हैवानियत का खुलासा हुआ है। आरोप है कि मस्जिद के इमाम ने अपनी पत्नी के छोटे नाबालिक भाई के साथ ही कुकर्म कर डाला, जिससे उसकी मौत हो गई। इस मामले में मृतक मासूम के बड़े भाई ने पुलिस को शिकायत देते हुए कार्रवाई की मांग की। इस पर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी इमाम को गिरफ्तार कर लिया गया है।
क्या है पूरा मामला?
हापुड़ के हाफिजपुर थाना क्षेत्र में एक मासूम से मस्जिद के इमाम ने कुकर्म की वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद 13 वर्षीय मासूम की मौत हो गई। आरोपी द्वारा मासूम की मौत को लेकर परिवार के अन्य लोगों को गुमराह किया गया लेकिन दफनाने के समय परिजनों ने मासूम के शरीर पर अनेक स्थान पर चोटों के निशान पाए। इसके बाद परिजनों को शक हुआ और मृतक के बड़े भाई ने पुलिस से शिकायत की।
घटना को लेकर मृतक मासूम के बड़े भाई ने पुलिस को शिकायत देते हुए जानकारी दी कि 9 जुलाई को सुबह करीब 6 बजे उन्हें फोन द्वारा सूचना दी गई कि उनके भाई की मौत हो गई है। जिसके बाद उन्होंने आरोपी इमाम जो कि उनकी बहन का पति भी है उसको फोन किया लेकिन आरोपी इमाम ने फोन नहीं उठाया।
आरोपी द्वारा कुछ घंटो बाद परिवार के अन्य सदस्यों से बात की गई और बताया कि मासूम की मौत तबीयत खराब होने के कारण हुई है। आरोपी इमाम, मृतक मासूम का रिश्ते में जीजा लगता है। 13 वर्षीय मासूम पढ़ाई करने के लिए अपनी बहन के घर कुछ समय से रह रहा था। जिसको इमाम अक्सर अपने पास ही सुलाता था।
आरोपी ने परिजनों को गुमराह किया, बोला- गिरने से हुई बच्चे की मौत
मासूम बच्चे की मौत के बाद आरोपी 15 से 20 लोगों के साथ बच्चे के शव को एंबुलेंस में लेकर गाजियाबाद के डासना में पहुंचा था, जहां पहुंचने के बाद उसने बताया कि बच्चे की मौत गिरने के कारण हुई है। मासूम बच्चे के पिता आंखों से देख नहीं पाते हैं, जिस कारण वे कुछ ना बोल सके।
दफनाने के समय जब बच्चे के कपड़े हटाए गए, तब बच्चे के शरीर पर आपत्तिजनक चोटों के निशान भी परिजनों को नजर आए। लेकिन गमगीन माहौल में मासूम बच्चे को दफना दिया गया। इसके बाद आरोपी इमाम की पत्नी ने अपने बड़े भाई को इस घटना को लेकर जानकारी दी कि उनके पति ने छोटे भाई के साथ गलत काम किया है।
पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
पूरी घटना की जानकारी होने के बाद परिजनों द्वारा हाफिजपुर पुलिस को लिखित शिकायत दी गई, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में BNS की धारा 115(2), 105 व 3/4(2) पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी इमाम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पीड़ित भाई ने बताया कि उनकी बहन की शादी आरोपी इमाम से करीब 5 वर्ष पहले हुई थी जिनके कोई भी बच्चा नहीं था। इसको लेकर आरोपी इलाज कराने की बात अक्सर किया करता था। उनकी बहन ने उनको यह भी बताया कि इमाम अक्सर उनके छोटे भाई के साथ मारपीट करता रहता था। आरोपी ने इस हैवानियत को करने के दौरान भी मासूम से मारपीट की थी। जिसके बाद उनके छोटे भाई की मौत हो गई। (इनपुट: निशांक शर्मा)