Rahul gandhi
Image Source : PTI
राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी का कहना है कि उनके पास एटम बम है, जो वह पांच अगस्त को बेंगलुरु में फोड़ेंगे। राहुल ने साफ किया कि मंगलवार को वह कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में चुनाव आयोग के खिलाफ सबूत देंगे। इसके साथ ही फ्रीडम पार्क से लेकर चुनाव आयोग के कार्यालय तक प्रदर्शन किया जाएगा। राहुल इससे पहले भी चुनाव आयोग को चेतावनी दे चुके हैं। हालांकि, आयोग उनके आरोपों को सिरे से नकारता रहा है।

राहुल गांधी ने कहा कि जब मध्य प्रदेश, राजस्थान जैसे राज्यों में उन्हें कोई सीट नहीं मिली तो हैरानी हुई। उन्होंने चुनाव में धांधली की बात कही तो उनसे सबूत मांगा गया। अब वह सबूत लेकर आए हैं।

कर्नाटक चुनाव से जुड़ा डेटा

राहुल गांधी का कहना है कि कर्नाटक में मतदान के दौरान गड़बड़ी हुई थी। लंबी जांच के बाद उन्हें इसका सबूत भी मिल चुका है। यह सबूत पांच अगस्त को सबसे सामने पेश करेंगे। उन्होंने कहा कि वोटर लिस्ट में अचानक से 40 से 45 साल के मतदाताओं के नाम जोड़ दिए गए। नए मतदाताओं की उम्र 18-20 साल के करीब होती है, लेकिन उम्रदराज मतदाताओं का नाम बड़ी संख्या में वोटर लिस्ट में जुड़ना संदेह पैदा करता है। उन्होंने कहा कि छह महीने की मेहनत से यह एटम बम बनाया गया है।

सदन में विरोध कर रहा विपक्ष

विपक्ष के नेता संसद में लगातार स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन का विरोध कर रहे हैं। इस वजह से सदन की कार्रवाई भी बार-बार स्थगित हो रही है। राहुल के अलावा तेजस्वी यादव ने भी आरोप लगाए कि वोटर लिस्ट में उनका नाम नहीं है। हालांकि, चुनाव आयोग ने बताया कि तेजस्वी का नाम वोटर लिस्ट में है, लेकिन उनका एपिक नंबर बदल गया है। इस वजह से उन्हें लिस्ट में उनका नाम नहीं मिल रहा था। राहुल गांधी ने इससे पहले भी चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए थे, जिन्हें आयोग ने सिरे से खारिज कर दिया था। उन्होंने चुनाव आयोग के अधिकारिकों के लिए धमकी भरे अंदाज में कहा था कि वोटों की चोरी में शामिल अधिकारियों को छोड़ा नहीं जाएगा। रिटायर होने पर भी उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version