
नम्रता शिरोडकर
साल 1998 में मिस इंडिया यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर अपनी कंजी आंखों की खूबसूरती के लिए भी पहचानी जाती रही हैं। मिस इंडिया का खिताब जीतने के बाद मिस वर्ल्ड के क्राउन से चूकीं नम्रता ने सलमान खान के साथ अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। लेकिन चंद साल बाद ही नम्रता ने अपने एक्टिंग करियर को अलविदा कह दिया और प्यार के लिए चमचमाते करियर को कुर्बान कर दिया। आज नम्रता अपने पति और साउथ सुपरस्टार महेश बाबू के साथ खुशहाल जिंदगी जीती हैं। नम्रता के बच्चे भी अब बड़े हो गए हैं और उनकी बेटी भी उन्हें खूबसूरती में मात देती है।
मिस वर्ल्ड खिताब जीतने से चूकीं थीं नमृता
सोशल मीडिया एक खजाना है और हमें अक्सर पुरानी यादों की कुछ झलकियां देखने को मिल जाती हैं। हाल ही में हमें मिस यूनिवर्स 1993 सौंदर्य प्रतियोगिता से नम्रता शिरोडकर का एक अनदेखा वीडियो मिला, जिसे रेडिट अकाउंट, बॉली ब्लाइंड्स एन गॉसिप द्वारा साझा किया गया था। वीडियो में, नम्रता सुनहरे रंग की पोशाक पहने हुए दिखाई दे रही थीं, जिसके साथ उन्होंने स्टेटमेंट ईयररिंग्स पहने थे। प्रश्नोत्तर दौर के दौरान, अभिनेत्री से पूछा गया कि क्या वह हमेशा के लिए जीना चाहेंगी, जिस पर उन्होंने जवाब दिया कि वह ऐसा नहीं करना चाहेंगी, क्योंकि उनका मानना है कि कोई भी हमेशा के लिए नहीं जी सकता। हालांकि, जज नम्रता के जवाब से प्रभावित नहीं हुए और इस तरह उन्होंने मिस यूनिवर्स 1993 में छठा स्थान हासिल किया था।
प्यार के लिए कुर्बान कर दिया करियर
एक तेलुगु यूट्यूब चैनल प्रेमा-द जर्नलिस्ट को दिए एक इंटरव्यू में नम्रता शिरोडकर ने अपने अभिनय करियर के बारे में खुलकर बात की और बताया कि महेश बाबू से शादी के बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा क्यों कह दिया। इस बारे में बात करते हुए अभिनेत्री ने बताया कि उन्हें मॉडलिंग में कभी दिलचस्पी नहीं थी, लेकिन अपनी मां की इच्छा पूरी करने के लिए उन्होंने इस क्षेत्र में कदम रखा। नम्रता ने यह भी बताया कि उनके पति महेश हमेशा एक गैर-कामकाजी पत्नी चाहते थे और उन्होंने आगे कहा कि अगर वह किसी भी ऑफिस में काम कर रही होतीं तो भी महेश उनसे यही उम्मीद करते कि वह अपनी नौकरी छोड़ दें।
साउथ सुपरस्टार महेश बाबू से रचाई शादी
नम्रता शिरोडकर और उनके पति महेश बाबू मनोरंजन जगत के सबसे चर्चित कपल हैं। यह बेहद प्यार करने वाला जोड़ा अपनी मनमोहक केमिस्ट्री से सभी को मंत्रमुग्ध करने में कभी पीछे नहीं रहता। यह बात तो सभी जानते हैं कि दोनों की पहली मुलाकात उनकी फिल्म ‘वामसी’ के सेट पर हुई थी और आखिरकार दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए। नम्रता और महेश बाबू ने अपने रिश्ते को एक नया आयाम दिया और 10 फरवरी 2005 को शादी कर ली। इसके अलावा ये प्रेमी जोड़े दो खूबसूरत बच्चों, सितारा घट्टामनेनी और गौतम घट्टामनेनी के माता-पिता भी हैं।