Madhan Bob
Image Source : INSTAGRAM/@IAMMADANBOB
तमिल एक्टर और म्यूजिक कम्पोजर मदन बॉब का निधन।

साउथ सिनेमा से लगातार दुखद खबरें आ रही हैं। हाल ही में एक्टर और मिमिक्री आर्टिस्ट कलाभवन नवास के निधन की दुखद खबर आई थी और अब प्रसिद्ध अभिनेता मदन बॉब ने भी इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। जी हां, मदन बॉब अब इस दुनिया में नहीं रहे, 2 अगस्त को उन्होंने चेन्नई में आखिरी सांस ली। उनके निधन की खबर ने उनके फैंस को और इंडस्ट्री को हैरान और निराश कर दिया है। अभिनेता के परिवार के एक करीबी ने इसकी जानकारी दी और बताया कि मदन लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे और शनिवार को उनका निधन हो गया।

71 वर्ष की आयु में ली आखिरी सांस

दरअसल, मदन बॉब लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे। कैंसर के चलते ही वह लंबे समय से अस्पताल में भर्ती थे। मदन बॉब 71 साल के थे और शनिवार को उन्होंने अपने चेन्नई स्थित आवास पर अंतिम सांस ली। मदन तमिल सिनेमा के जाने-माने अभिनेता थे, जिन्होंने इंडस्ट्री के कई बड़े सुपरस्टार्स के साथ काम किया और नाम और शोहरत हासिल की। फिल्मों के अलावा उन्होंने कई टीवी इंडस्ट्री में भी खूब नाम कमाया था।

रजनीकांत-कमल हासन के साथ किया काम

मदन बॉब ने अपने फिल्मी करियर में थलाइवा यानी रजनीकांत, कमल हासन, अजित, सूर्या और विजय जैसे इंडस्ट्री के प्रमुख अभिनेताओं के साथ स्क्रीन शेयर किया था। इन सुपरस्टार्स के साथ काम करने के अलावा वह सन टीवी के फेमस कॉमेडी शो ‘असाथा पोवथु यारु’ में भी बतौर जज नजर आए थे। मदन एक शानदार एक्टर, कॉमेडियन होने के साथ-साथ बेहतरीन संगीतकार भी थे। ऐसे में उनके निधन की खबर से उनके फैंस बेहद मायूस हैं।

इन फिल्मों में अभिनय से बटोरी वाहवाही

बता दें, मदन बॉब ने अपने करियर की शुरुआत 1984 में की थी। उन्होंने बालू महेंद्र की ‘नींगल केट्टवई’ से अभिनय की शुरुआत की और अपने फिल्मी करियर में ‘थिरुदा-थिरुदा’, ‘थेवर मगन’, ‘चाची 420’, ‘फ्रेंड्स’, ‘जेमिनी’, ‘कन्नुक्कुल निलावु’, ‘वसूल राजा एमबीबीएस’ और ‘सुरा’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया। मदनको आखिरी बार ‘मार्केट राजा एमबीबीएस’ में देखा गया था, जो 2019 में रिलीज हुई थी।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version