
शिवलिंग
सावन का पावन पर्व अपने समापन की ओर बढ़ रहा है, 9 अगस्त को सावन माह समाप्त हो जाएगा। सावन में बाबा भोलेनाथ की पूजा का विधान है। मान्यता है कि इससे जातक के जीवन में सुख,शांत और समृद्धि आती है। साथ ही पारिवारिक और मानसिक लाभ भी मिलता है। सावन में सोमवार के दिन को बेहद खास माना गया है, ऐसे में 4 अगस्त को सावन का अंतिम सोमवार पड़ रहा है, ऐसे में अगर आप भी इस विशेष दिन पर भोलेनाथ की कृपा पाना चाहते हैं तो शिवजी को कुछ खास चीजों का अर्पण जरूर करें।
रुद्राक्ष
भगवान शिव के लिए रुद्राक्ष बेहद खास है। कहा जाता है कि ये उनके आसुओं से बना है। ऐसे में अगर अंतिम सोमवार के दिन आप शिवलिंग पर रुद्राक्ष या रुद्राक्ष की माला अर्पित करते हैं तो महादेव प्रसन्न होंगे और जातक के जीवन में आर्थिक उन्नति के योग बनेंगे। साथ ही मन को शांति भी प्रदान करेंगे।
कच्चा दूध
शिवलिंग पर गाय का कच्चा दूध अर्पित करना बेहद शुभ माना गया है। अगर दूध में शहद मिलाकर अर्पित करें तो इस फल दोगुना हो जाता है। इससे महादेव प्रसन्न होते हैं और संतान सुख, वैवाहिक जीवन में शांति का आशीर्वाद देते हैं।
गंगाजल
गंगाजल को शुद्धता का प्रतीक माना गया है। सावन में गंगाजल चढ़ाने की विशेष मान्यता है। इससे महादेव प्रसन्न होते हैं और जातक के जीवन के सभी दुख हर लेते हैं।
बेलपत्र और भांग-धतूरा
भगवान शिव को पूजा के दौरान बेलपत्र और भांग-धतूरा चढ़ाने का अलग ही महत्व है। मान्यता है कि यह शिवजी को प्रिय है। ऐसे में अगर आप बेलपत्र और भांग-धतूरा भगवान शिव को अर्पित करते हैं तो जातक के सभी पापों का नाश हो जाता है और मन की मुरादें भी पूरी होती है।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)
ये भी पढ़ें: