
आमिर खान।
आमिर खान के लिए साल 2006 बेहद खास रहा। इसी साल की शुरुआत में उनकी एक फिल्म ‘रंग दे बसंती’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई, जो युवाओं के बीच एक क्रांति बनकर उभरी। इसके बाद वह एक रोमांटिक थ्रिलर में नजर आए, जिसके साथ उन्होंने दर्शकों को फिर इंप्रेस किया। हम बात कर रहे हैं कुणाल कोहली द्वारा निर्देशित ‘फना’ की, जिसमें आमिर खान के साथ काजोल लीड रोल में नजर आई थीं। इस फिल्म में आमिर ने रेहान नाम के आतंकवादी की भूमिका निभाई और काजोल ने जूनी नाम की एक नेत्रहीन लड़की की। इस रोमांटिक थ्रिलर के साथ आमिर खान ने खूब वाहवाही लूटी। इसे दर्शकों, क्रिटिक्स से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और व्यवसायिक तौर पर भी सफल रही। लेकिन, इतने सालों बाद अब खुलासा हुआ है कि फिल्म के निर्माता आदित्य चोपड़ा आमिर खान को नहीं बल्कि ऋतिक रोशन को इस फिल्म में कास्ट करना चाहते थे।
आमिर नहीं ऋतिक थे फना के लिए पहली पसंद
फना के निर्देशक कुणाल कोहली ने हाल ही में फ्राइडे टॉकीज पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान फना को लेकर कुछ दिलचस्प बातें बताईं। इसी दौरान उन्होंने बताया कि शुरुआत में आदित्य चोपड़ा आमिर खान को नहीं बल्कि ऋतिक को इस ब्लॉकबस्टर में कास्ट करना चाहते थे। उन्होंने कहा- ‘फना की स्टोरी आदि (आदित्य चोपड़ा) के पास थी। मैंने कहा- आमिर के पास चलते हैं तो उन्होंने कहा- आमिर नहीं करेगा, वो अभी क्या मूड में है पता नहीं।’
ऋतिक ने रिजेक्ट कर दी फिल्म
कुणाल कोहली ने आगे खुलासा किया कि उन्होंने फना के लिए ऋतिक रोशन को अप्रोच किया, लेकिन उन्होंने मूवी रिजेक्ट कर दी। कुणाल कहते हैं- ‘हम ऋतिक के पास गए। उसने बोला- ‘मिशन कश्मीर के बाद, ये बहुत हद तक एक जैसी लगती हैं।’ मुझे नहीं लगता मुझे ये करनी चाहिए। इस मीटिंग के बाद मैंने आदि से पूछा- हम आमिर को अप्रोच क्यों नहीं कर रहे? और इसके बाद हमने आमिर को स्टोरी नरेट की और उन्हें ये पसंद आई। लेकिन, उन्होंने हिंदी डायलॉग्स की डिमांड की।’
एक हफ्ते में तैयार किए हिंदी डायलॉग
कुणाल कोहली ने याद किया कि कैसे आमिर खान के चलते उन्होंने एक हफ्ते में हिंदी डॉयलॉग्स तैयार कर लिए, लेकिन आमिर के पास एक महीने बाद गए, ताकि उन्हें किसी तरह का संदेह ना रह जाए। दूसरी मीटिंग के दौरान आमिर ने सजेस्ट किया कि फिल्म आदित्य चोपड़ा को डायरेक्ट करनी चाहिए, क्योंकि उन्हें इस बात को लेकर शक था कि कुणाल इस फिल्म के निर्देशन के लिए सही चुनाव होंगे या नहीं।
आमिर चाहते थे आदित्य चोपड़ा करें फिल्म का निर्देशन
कुणाल ने अपने और आमिर के बीच पांच घंटे के करीब चली बातचीत को याद किया और कहा- ‘मैंने आमिर से कहा- आमिर मैं कुछ कहूंगा, हो सकता है इसके लिए मैं अपनी पूरी जिंदगी पछताऊं, लेकिन अगर आप मुझ पर शक करेंगे और मुझे हर शॉट के बाद यह सोचना पड़ेगा कि आमिर खुश है या नहीं, तो आप ये फिल्म मत करिए।’ हालांकि, आखिरकार आमिर खान कुणाल कोहली द्वारा फिल्म निर्देशन के लिए मान गए और फिर जब ये फिल्म बनकर तैयार हुई और रिलीज हुई तो इतिहास रच दिया।