shah rukh khan Viveck Vaswani
Image Source : @A_HOUSE_OF_EXPRESSION/INSTAGRAM
शाहरुख खान और विवेक वासवानी।

2024 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जवान’ के लिए हाल ही में राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाले सुपरस्टार शाहरुख़ खान को बधाइयों का तांता लगा हुआ है। लेकिन एक बधाई ऐसी रही जिसने न केवल एक पुरानी दोस्ती को फिर से सुर्खियों में ला दिया, बल्कि फिल्म इंडस्ट्री के शुरुआती दिनों की यादों को भी ताजा कर दिया। इस बधाई का शाहरुख खान ने जवाब भी दिया और इसी जवाब से साफ हो गया कि इस शख्स कि एक्टर की लाइफ में क्या जगह है। ये कोई ऐरा-गैरा फैन नहीं था, बल्कि इस शख्स की बदौलत ही शाहरुख खान इंडस्ट्री के बादशाह बने। अभ आखिर ये शख्स कौन हैं और शाहरुख संग इसका रिश्ता इतना खास क्यों है, चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं। साथ ही दोनों की सोशल मीडिया पर हुई बातचीत पर भी एक नजर डालते हैं। 

पुराने दोस्त का प्यारभरा संदेश

शाहरुख खान के दोस्त और फिल्म निर्माता विवेक वासवानी ने एक्स पर एक थ्रोबैक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए शाहरुख खान को बधाई! बहुत देर से, लेकिन बहुत-बहुत हकदार!’ इस भावुक पोस्ट का जवाब खुद किंग खान ने देते हुए लिखा, ‘शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया। सब कुछ आपसे ही शुरू हुआ था। राजू आखिरकार बन गया जेंटलमैन।’ इस एक लाइन में वो पूरी कहानी सिमटी है, जो बॉलीवुड के सबसे बड़े सितारों में से एक के सफर की शुरुआत का अहम हिस्सा रही है।

यहां देखें एक्स पोस्ट

जब राजू वाकई ‘जेंटलमैन’ बना

शाहरुख और विवेक की दोस्ती की नींव 1992 में आई फिल्म ‘राजू बन गया जेंटलमैन’ के दौरान रखी गई थी। अजीज मिर्जा द्वारा निर्देशित इस रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा में शाहरुख ने राजू माथुर नाम के एक महत्वाकांक्षी इंजीनियर की भूमिका निभाई थी, जो मुंबई आकर संघर्ष करता है। विवेक वासवानी इस फिल्म के सह-निर्माता भी थे और उन्होंने फिल्म में लवचंद कुकरेजा का किरदार निभाया था। जूही चावला, नाना पाटेकर और अमृता सिंह जैसे सितारों से सजी इस फिल्म ने शाहरुख के करियर को नया मोड़ दिया।

दोनों के बीच गहरी दोस्ती

शाहरुख जब पहली बार दिल्ली से मुंबई आए थे तो विवेक वासवानी ही वो शख्स थे जिन्होंने उन्हें इंडस्ट्री में कदम रखने में मदद की थी। शाहरुख कुछ समय तक उनके घर पर भी रहे थे। इसके बाद दोनों ने साथ मिलकर कई फिल्मों में काम किया, जैसे ‘इंग्लिश बाबू देसी मेम’, ‘कभी हां कभी न’ और ‘किंग अंकल’। हालांकि आज दोनों के रास्ते अलग हैं, लेकिन जब भी मिलते हैं तो लगता है मानो वक्त ने कुछ बदला ही नहीं। पिछले साल एक इंटरव्यू में विवेक ने साझा किया था कि अब वह और शाहरुख ज्यादा संपर्क में नहीं रहते। विवेक कहते हैं कि अब वो शाहरुख से कम ही मिलते हैं, लेकिन जब भी मिलते हैं तो सारी दूरियां मिट जाती हैं। उन्होंने कहा था, ‘शाहरुख के पास 17 फोन नंबर हैं और मेरे पास एक ही है। मैंने जवान के बाद उन्हें फोन किया, उन्होंने उठाया नहीं। बाद में जब वह फोन करते हैं तो मैं नहीं उठा पाता। वह एक साम्राज्य चला रहे हैं, मैं एक स्कूल का डीन हूं। हमारी दुनिया अलग है।’

यहां देखें वीडियो

शाहरुख ने जताया आभार 

राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने के बाद शाहरुख ने सोशल मीडिया पर अपने फैन्स और भारत सरकार को धन्यवाद देते हुए लिखा, ‘मुझे राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए धन्यवाद। जूरी और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का धन्यवाद… इस सम्मान के लिए भारत सरकार का धन्यवाद। मुझ पर बरस रहे प्यार से अभिभूत हूं।’ 2024 में रिलीज हुई ‘जवान’ में शाहरुख खान ने डबल रोल निभाया है। यह फिल्म न केवल एक एक्शन थ्रिलर थी बल्कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई की कहानी भी। इसमें उनके साथ नयनतारा, विजय सेतुपति, दीपिका पादुकोण और सान्या मल्होत्रा जैसे कलाकार नजर आए। शाहरुख खान अब जल्द ही सिद्धार्थ आनंत की फिल्म ‘किंग’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ बेटी सुहाना, दीपिका पादुकोण और अभिषेक बच्चन भी होंगे।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version