air india, tata, tata group, air india ai349, airbus, airbus a321, air india singapore-chennai fligh

Photo:AIR INDIA DGCA ने हाल ही में पकड़ी थीं एयर इंडिया की कई गड़बड़ियां

टाटा ग्रुप की एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया के लिए मुसीबतों का दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच, एयर इंडिया को अपनी एक और फ्लाइट तकनीकी दिक्कतों की वजह से रद्द करनी पड़ी। एयर इंडिया ने रविवार को सिंगापुर से चेन्नई आने वाली फ्लाइट को तकनीकी दिक्कतों की वजह से रद्द कर दिया। एयर इंडिया की फ्लाइट AI349 को एयरबस के A321 प्लान से ऑपरेट किया जाना था। एयरलाइन कंपनी ने रविवार को एक बयान में कहा कि सिंगापुर से चेन्नई जाने वाली फ्लाइट नंबर AI349 को प्रस्थान से पहले मिले मेनटेनेंस से जुड़े एक काम की वजह से रद्द कर दिया गया है, जिसके सुधार के लिए ज्यादा समय की जरूरत थी। 

एयर इंडिया ने फ्लाइट कैंसिल होने पर जारी किया बयान

एयर इंडिया ने बयान में कहा, “सिंगापुर से चेन्नई जाने वाले यात्रियों को जल्द से जल्द चेन्नई पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है, होटल में ठहरने की व्यवस्था की जा रही है और कैंसिलेशन पर पूरा पैसा वापस किया जा रहा है या यात्रियों को उनकी पसंद के आधार पर फ्री रीशेड्यूलिंग की सुविधा भी दी जा रही है।” टाटा ग्रुप की एयरलाइन कंपनी के अनुसार, सिंगापुर में ग्राउंड मेनटेनेंस वाले कर्मचारी इस अप्रत्याशित व्यवधान के कारण यात्रियों को होने वाली असुविधा को कम करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। हाल के दिनों में, एयर इंडिया के कई विमानों में तकनीकी खराबी आई है। 

DGCA ने हाल ही में पकड़ी थीं एयर इंडिया की कई गड़बड़ियां

बताते चलें कि विमानन सुरक्षा नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) को अभी हाल ही में एयर इंडिया से जुड़ी करीब 100 उल्लंघनों और निष्कर्षों का पता चला है। पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया था कि ये उल्लंघन और निष्कर्ष ट्रेनिंग, क्रू मेंबर्स के आराम और काम की अवधि के मानदंडों और हवाई क्षेत्र योग्यता सहित अन्य मुद्दों से संबंधित हैं। उन्होंने बताया कि इनमें से 7 मामले लेवल-1 के उल्लंघन हैं, जिन्हें गंभीर सुरक्षा जोखिम माना जाता है और एयरलाइन को इन पर तत्काल सुधारात्मक कार्रवाई करने की जरूरत होती है। एयर इंडिया ने एक बयान में निष्कर्षों के मिलने की पुष्टि की और कहा कि वह निर्धारित समयसीमा के भीतर डीजीसीए को अपना जवाब देगी।

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version