
अनीत पड्डा।
अनीत पड्डा ‘सैयारा’ के साथ हर तरफ छा गई हैं। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अनीत, अहान पांडे के साथ लीड रोल में हैं। दोनों की ऑनस्क्रीन केमेस्ट्री और अभिनय दर्शकों का दिल जीत रहा है। सैयारा की सक्सेस के साथ अनीत पड्डा की किस्मत भी रातोंरात चमक गई है और वह नेशनल क्रश बन चुकी हैं। उनके अभिनय और नेचुरल ब्यूटी के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि सैयारा की वाणी रियल लाइफ में कितना पढ़ी हैं और एक्टिंग से पहले क्या करती थीं। अनीत की पुरानी लिंकडिन प्रोफाइल वायरल हो रही है, जिससे पता चलता है कि अनीत अभिनय से पहले क्या करती थीं।
2022 में किया था एक्टिंग डेब्यू
सैयारा अनीत पड्डा का तीसरा प्रोजेक्ट है। उन्होंने 2022 में काजोल स्टारर ‘सलाम वेंकी’ से एक्टिंग डेब्यू किया था। फिल्म में उन्होंने विशाल जेठवा की गर्लफ्रेंड की भूमिका निभाई थी। इसके बाद वह अमेजन प्राइम वीडियो की सीरीज ‘बिग गर्ल्स डोन्ट क्राई’ में नजर आईं। इसके अलावा वह कई विज्ञापनों में भी दिखाई दीं और अब जाकर उन्हें सैयारा ने पॉपुलैरिटी दिलाई है। अभिनय में तो अनीत ने खुद को साबित कर ही दिया है, लेकिन उनके पास और भी कई हुनर हैं।
अनीत पड्डा की पुरानी लिंकडिन प्रोफाइल वायरल
अनीत पड्डा की पुरानी लिंकडिन प्रोफाइल से पता चलता है कि वह अभिनय की दुनिया में कदम रखने से पहले एक वेल नोन कंपनी में इंटर्न रह चुकी हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही अनीत की पुरानी लिंकडिन प्रोफाइल में उनकी एजुकेशन से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक की जानकारी है, जिसके अनुसार अमृतसर में जन्मीं अनीत ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के जीसस एंड मेरी कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस में बीए की डिग्री ली है। उनकी लिंकडिन प्रोफाइल के अनुसार वह एयरलाइन कंपनी विस्तारा में HR में इंटर्न रह चुकी हैं।
अनीत पड्डा की लिंकडिन प्रोफाइल वायरल
सिंगर भी हैं सैयारा की वाणी
उनकी पढ़ाई के अलावा बात करें तो वह एक बेहतरीन सिंगर और सान्ग राइटर भी हैं। खास बात तो ये है कि सैयारा में उनका किरदार भी कुछ यही था। सैयारा स्टार का ये हुनर देखने के बाद यूजर्स ने उन्हें ‘ब्यूटी विद ब्रेन’ का टैग दे दिया है। सैयारा की सफलता ने रातोंरात अनीत पड्डा को स्टार बना दिया है और सोशल मीडिया पर भी उनकी फैन फॉलोइंग तेजी से बढ़ रही है। कुछ ही दिनों में अनीत के फॉलोअर्स की संख्या 2.3 मिलियन हो गई है। उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो चर्चा है कि वह फातिमा सना शेख के साथ एक वेब सीरीज में दिखाई देंगी।