aaj ka mausam
Image Source : PTI
आज का मौसम

देश के कई राज्यों में हो रही रिकॉर्ड तोड़ बारिश काल बनकर बरस रही है। नदियों का जलस्तर बढ़ गया है, सड़कें समंदर बन गई हैं जिसके चलते निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट किया जा रहा है। दक्षिण और पश्चिम भारत में बारिश से जमकर तबाही देखने को मिल सकती है। उत्तर से लेकर दक्षिण तो पूर्व से लेकर पश्चिम तक मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

राजधानी दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली में सोमवार 4 अगस्त 2025 को तेज हवाएं चलने के साथ ही भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। खासतौर पर आनंद विहार, नॉर्थ, साउथ और वेस्ट दिल्ली समेत पटपड़गंज और लक्ष्मी नगर में भारी बारिश की संभावना जताई गई है इसके चलते ट्रैफिक व्यवस्था भी प्रभावित हो सकती है।

यूपी में कैसा रहेगा मौसम?

यूपी के कई 14 जिले इस समय बाढ़ की चपेट में हैं, जिससे लाखों लोग प्रभावित हुए हैं और जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। राज्य में आज एक बार फिर से आसमानी आफत लोगों की मुश्किलें बढ़ाने वाली है। मौसम विभाग ने 50 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, संतकबीरनगर,गोंडा, बस्ती, गोरखपुर में तेज हवा के झोंके के साथ मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। लखनऊ, फतेहपुर, कन्नौज, हमीरपुर, बदायूं, मेरठ, हापुड़, मोरादाबाद, बरेली, बिजनौर, अलीगढ, बुलंदशहर, बरेली, रामपुर में मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

बिहार में कैसा रहेगा मौसम?

बिहार में मौसम विभाग ने आज मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है। पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण में बहुत अधिक बारिश होने की उम्मीद है। इनके अलावा पटना, गोपालगंज, सिवान, सारण, भोजपुर, औरंगाबाद, गया, नवादा, मुंगेर, भागलपुर, पूर्णिया, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, बांका और कैमूर में मध्यम से भारी बारिश के साथ वज्रपात और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।

पहाड़ों में कैसा रहेगा मौसम? 

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने हिमाचल में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। खासतौर पर कुल्लु, मंडी, सिरमौर, शिमला, सोलन, विलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और ऊना में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। उत्तराखंड में भी आज भारी बारिश की संभावना जताई गई है। चमोली, नैनीताल,पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, उधमसिंह नगर और बागेश्वर में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।

राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम?

बूंदी, अलवर, दौसा, सवाई माधोपुर, करौली, कोटा और बारन में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा जयपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चुरु, नागौर, अजमेर, टोंक, चुरु, पाली, भिलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, झालावाड़ में मध्यम से भारी बारिश, वज्रपात और आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट है।

MP में कैसा रहेगा मौसम?

मध्य प्रदेश में 20 से अधिक जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में भिंड, शिवपुरी, मोरेना, विदिशा, अशोकनगर, सागर, रायसेन, अशोक नगर, सीहोर, होशंगाबाद, सागर, छतरपुर शामिल हैं। इसके अलावा ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, टीकमगढ़, निवाड़ी में मध्यम से तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version