
जेमि स्मिथ
द ओवल में खेले गए भारत बनाम इंग्लैंड आखिरी टेस्ट में एक वक्त तक तो इंग्लैंड की टीम मुकाबला जीतते हुए नजर आ रही थी, लेकिन अचानक पासा पलटा और टीम इंडिया ने बाजी मार ली। मैच में इंग्लैंड के हारने से सीरीज बराबरी पर समाप्त हो गई। इस बीच इंग्लैंड का एक खिलाड़ी बड़ा कीर्तिमान रचने के बेहद नजदीक था, लेकिन इस हार ने उसका भी खेल खराब कर दिया। हम बात कर रहे हैं जेमि स्मिथ की, जो इस बार इंग्लैंड के लिए बतौर विकेट कीपर बल्लेबाज खेल रहे थे।
जेमि स्मिथ बड़े रिकॉर्ड के बेहद करीब
जेमि स्मिथ ने हाल ही में टेस्ट में अपना डेब्यू किया है, वे कीपिंग के साथ साथ आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने इस सीरीज के दौरान बेहतरीन बल्लेबाजी की और खूब रन भी बनाए, लेकिन वे इंग्लैंड के लिए एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने से बाल बाल चूक गए। दरअसल इंग्लैंड के लिए टेस्ट में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ऐलेक स्टीवर्ट के नाम है। ऐलेक स्टीवर्ट ने साल 1998 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में 465 रन बनाए थे। इससे पहले और इसके बाद से लेकर अब तक कोई भी कीपर बल्लेबाज ऐसा नहीं कर पाया है।
करीब 27 साल से नहीं टूटा है ये रिकॉर्ड
दरअसल ऐलेक स्टीवर्ट से पहले ये रिकॉर्ड लेस एम्स के नाम था, जिन्होंने साल 1930 में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर वेस्टइंडीज के खिलाफ 417 रन बनाने का काम किया था। करीब 70 साल बाद ऐलेक स्टीवर्ट ने ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था। अब ऐलेक स्टीवर्ट के रिकॉर्ड को भी करीब 27 साल हो गए हैं, लेकिन ये टूटा नहीं था। हालांकि इस बार जेमि स्मिथ इसके काफी करीब जरूर पहुंच गए थे।
ऐसा रहा सीरीज में जेमि स्मिथ का प्रदर्शन
जेमि स्मिथ ने भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज के दौरान 5 मैचों की 9 पारियों में 434 रन बनाने का काम किया है। इस दौरान उनका औसत 62 का रहा और उन्होंने 79.77 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। जेमि स्मिथ ने एक शतक और दो अर्धशतक सीरीज में लगाए हैं। अगर वे 31 और रन बनाने में कामयाब होते तो ऐलेक स्टीवर्ट का रिकॉर्ड ध्वस्त करने में कामयाब हो जाते। लेकिन से इससे बाल बाल चूक गए। वैसे जेमि स्मिथ का करियर अभी शुरुआती दौर में है और हो सकता है कि उनके पास ये मौका फिर से आए।