
गुल्लक सीरीज का सीन।
मिर्जापुर, पाताल लोक, एस्पिरेंट्स, और दिल्ली क्राइम से लेकर पंचायत तक, ओटीटी पर पिछले कुछ सालों में कई शानदार सीरीज ने दस्तक दी, जिसने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। ओटीटी पर अब हर तरह का कंटेंट आसानी से मिल जाता है। एक्शन, थ्रिलर से लेकर कॉमेडी तक, देसू ह्यूमर और इमोशन्स से भरा कंटेंट भी ओटीटी पर मौजूद है। इस बीच अगर आप कोई ऐसी सीरीज देखना चाहते हैं, तो हम आपको एक कंटेंट रिच सीरीज के बारे में बताते हैं, जिसमें ह्यूमर, इमोशन और मिडिल क्लास का संघर्ष देखने को मिलता है। हम जिस सीरीज की बात कर रहे हैं वो है ‘गुल्लक’, जिसके अब तक 4 सीजन आ चुके हैं।
2019 में आया था पहला सीजन
टीवीएफ ने अब तक पंचायत, कोटा फैक्ट्री और एस्पिरेंट्स सहित कई शानदार सीरीज बनाई हैं और इन्हीं में से एक है गुल्लक। गुल्लक की बात करें तो इस वेब सीरीज का पहला सीजन 2019 में आया था और सीजन की जबरदस्त सफलता को देखते हुए मेकर्स ने इसे आगे बढ़ाने का फैसला किया। अब तक इस सीरीज के कुल चार सीजन आ चुके हैं और चारों सफल रहे हैं। गुल्लक के सभी चार सीजन को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है।
गुल्लक की कहानी
गुल्लक की कहानी मिश्रा परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है। एक छोटे शहर का रहने वाला मध्यमवर्गीय परिवार, जिसमें पति-पत्नी संतोष और शांति मिश्रा और उनके दो बेटे अन्नू और अमन हैं। सीरीज में उनके रोजमर्रा की जिंदगी, स्ट्रगल और इनके बीच के प्यार को दिखाया गया है। हर एक नए सीजन के साथ मिश्रा परिवार की जिंदगी से जुड़े एक नए किस्से को दिखाया जाता है, जिसमें ह्यूमर के साथ-साथ इमोशन्स का भी भरपूर डोज मिलता है। सीरीज का चौथा सीजन जून 2024 में आया था, ऐसे में दर्शक अब इसके अगले पार्ट का इंताजर कर रहे हैं।
आईएमडीबी रेटिंग
गुल्लक वेब सीरीज की रेटिंग की बात करें तो इसे आईएमडीबी पर जबरदस्त रेटिंग हासिल है। सीरीज की IMDb रेटिंग 9.1 है और इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर देखा जा सकता है। इसकी स्टार कास्ट की बात करें तो जमील खान, गीतांजलि कुलकर्णी, वैभव राज गुप्ता और हर्ष मायर जैसे कलाकार लीड रोल में हैं। इसके अलावा पंचायत की क्रांति देवी यानी सुनीता राजवर भी इस सीरीज में अहम रोल में हैं। वह गुल्लक में बिट्टू की मम्मी के रोल से दर्शकों के दिल जीत चुकी हैं।