Eisha Singh- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@EISHASINGH
ईशा सिंह

एक्ट्रेस और बिग बॉस 18 की कंटेस्टेंट ईशा सिंह ने अपने रोते हुए वीडियो से प्रशंसकों को हैरान कर दिया। सोमवार को इंस्टाग्राम पर ईशा एक कमरे में कुर्सी पर बैठकर फूट-फूट कर रोती नजर आईं। वीडियो में ईशा के चेहरे पर खून भी लगा हुआ था। इस छोटी सी क्लिप को पोस्ट करते हुए ईशा ने लिखा, ‘… #ईशासिंह।’ उनके वीडियो को देखकर उनके प्रशंसक पूछ रहे थे कि क्या वह ठीक हैं। उन्हें क्या हुआ है? इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक व्यक्ति ने पूछा, ‘आपको क्या हुआ मैडम? आपके साथ यह घटना कैसे घटी?’ एक ने कमेंट में लिखा था, ‘यह देखकर मैं डर गया। अंदर तक सुन्न हो गया।’ एक प्रशंसक ने लिखा, ‘मैं सचमुच डर गया था। क्या हो रहा है? अगर कोई समस्या हो तो पुलिस को बुलाओ।’ अब एक्ट्रेस ने इस वायरल हो रही वीडियो का सच बताया है, जिसके बाद से लोग ईशा सिंह पर भड़के हुए हैं।

ईशा ने अपने रोने वाले वीडियो के पीछे की बताई वजह

प्रशंसकों को परेशान होता देख ईशा ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक नोट शेयर करते हुए इस वीडियो का सच बता दिया है। उन्होंने कहा कि वह अपने प्रशंसकों को डराना नहीं चाहती थीं। ईशा ने आगे बताया कि यह उनके आने वाले म्यूजिक वीडियो का एक क्लिप था। उन्होंने अपने प्रशंसकों की चिंता के लिए उनका शुक्रिया भी अदा किया। ईशा ने लिखा, ‘हाय दोस्तों! मेरा इरादा आप सभी को डराने का नहीं था, लेकिन यह मेरे आने वाले म्यूजिक वीडियो का एक क्लिप था! मेरे प्रति आपकी इतनी चिंता के लिए शुक्रिया… प्यार, ईशा।’

 

इंटरनेट पर ईशा की हो रही आलोचना

यह बात इंटरनेट पर लोगों को रास नहीं आ रही है और कुछ लोग उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं। एक व्यक्ति ने कहा, ‘बेवकूफी और बेशर्मी… मनोरंजन जगत में प्रमोशन करने के और भी सही तरीके हो सकते हैं… किसी की मानवीय भावनाओं को ठेस पहुंचाना एक ऐसी घटिया हरकत है जो आपको आपके फैंस से दूर कर सकती है… भविष्य में जब कोई सेलिब्रिटी सच कोई दर्दनाक वीडियो पोस्ट करेगा तो कोई भी उस पर विश्वास नहीं करेगा और वे इसे प्रमोशन का हथकंडा समझकर दर्द को नजरअंदाज कर देंगे… शर्म आनी चाहिए… अगर आप इस संदेश को समझते हैं तो यह वीडियो हटा दें।’ एक ने लिखा, ‘ये स्टार्स प्रमोशन के लिए अपनी गरिमा, इज्जत सब बेच सकते हैं…. आपको शर्म आनी चाहिए।’

ईशा सिंह कौन हैं?

ईशा ने 2015 में कलर्स टीवी के सीरियल ‘इश्क का रंग सफेद’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने रोमांटिक ड्रामा ‘इश्क सुभान अल्लाह’ और ‘सिर्फ तुम’ में भी अभिनय किया है। पिछले साल, उन्होंने बिग बॉस 18 में भाग लिया था और टॉप 6 में अपनी जगह बनाने में सफल हुई थीं।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version