
जम्मू-कश्मीर
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में मौसम का रुख बदल सकता है। मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के मुताबिक अगले 4 से 6 घंटे में उत्तर और मध्य कश्मीर के कई हिस्सों, दक्षिण कश्मीर के कुछ हिस्सों, पुंछ और राजौरी, बनिहाल, रामबन, रियासी, उधमपुर, डोडा, जम्मू, सांबा और कठुआ में कई स्थानों पर बारिश/गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।
वहीं उरी, बारामुला, सोपोर, कुपवाड़ा, बांदीपोरा के कुछ हिस्सों, बड़गाम और श्रीनगर के कुछ हिस्सों, पुंछ के कुछ हिस्सों, राजौरी बनिहाल-रामबन अक्ष, जम्मू, रियासी, उधमपुर, सांबा और कठुआ के कुछ हिस्सों में गरज/बिजली/तेज हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ तेज बारिश हो सकती है।
इसके साथ ही कुछ संवेदनशील स्थानों पर भूस्खलन/की संभावना है जिसको लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। प्रशासन ने लोगों से कहा है कि वे तेज हवा और बारिश के दौरान शिकारा की सवारी नहीं करें। इसके साथ ही कमजोर स्ट्रक्चर, बिजली के खंभों और पुराने पेड़ों से दूर रहने की भी सलाह दी गई है।