FASTag Annual Pass: केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने जून में फास्टैग एनुअल पास जारी करने का ऐलान किया था। नॉन-कमर्शियल गाड़ियों के लिए जारी किए जाने वाले इस पास की कीमत 3000 रुपये होगी, जो इस महीने 15 अगस्त से प्रभावी हो जाएगा। ये फास्टैग एनुअल पास सिर्फ नेशनल हाईवे के लिए ही मान्य होगा। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि ये पास जारी होने वाली तारीख से एक साल या 200 ट्रिप के लिए (जो भी पहले हो) वैलिड होगा। यहां हम जानेंगे कि ये फास्टैग एनुअल पास कैसे खरीदा जाएगा।
अगर पहले से फास्टैग है तो दोबारा एनुअल पास खरीदना होगा?
जिन गाड़ियों पर पहले से फास्टैग लगा हुआ है, उन्हें अलग से फास्टैग एनुअल पास खरीदने की जरूरत नहीं है। फास्टैग एनुअल पास, आपके मौजूदा साधारण फास्टैग में ही एक्टिवेट हो जाएगा। हालांकि, इसके लिए आपका फास्टैग गाड़ी के विंडशील्ड पर अच्छी तरह से चिपका होना चाहिए, आपके फास्टैग के साथ वैलिड रजिस्ट्रेशन नंबर लिंक होना चाहिए और ब्लैकलिस्ट नहीं होना चाहिए। ध्यान रहे कि फास्टैग एनुअल पास को राजमार्ग यात्रा मोबाइल ऐप या NHAI की वेबसाइट से ही खरीदा जा सकता है।
कहां से एक्टिवेट होगा फास्टैग एनुअल पास
अपने मौजूदा फास्टैग पर फास्टैग एनुअल पास एक्टिवेट करने के लिए आपको राजमार्ग यात्रा मोबाइल ऐप या NHAI की वेबसाइट पर जाकर 3000 रुपये की पेमेंट करनी होगी। फास्टैग एनुअल पास एक्टिवेट करने के लिए पेमेंट करते हुए आपको इसका विकल्प चुनना होगा और पेमेंट पूरा होने के बाद आपका फास्टैग एनुअल पास एक्टिवेट हो जाएगा। फास्टैग एनुअल पास एक्टिवेट होने के बाद आपके फास्टैग में दो अकाउंट बन जाएंगे। इनमें एक अकाउंट आपका सामान्य फास्टैग अकाउंट होगा और दूसरा अकाउंट फास्टैग एनुअल पास का होगा।
क्या सभी टोल प्लाजा पर मान्य होगा फास्टैग एनुअल पास
फास्टैग एनुअल पास देश भर के सभी नेशनल हाईवे पर बने टोल प्लाजा पर मान्य होगा। ये एनुअल पास स्टेट हाईवे के टोल प्लाजा पर मान्य नहीं होगा। अगर आप किसी नेशनल हाईवे के टोल प्लाजा को पास कर रहे हैं तो आपका टोल फास्टैग एनुअल पास से कटेगा। इसी तरह, अगर आप स्टेट हाईवे पर बने टोल प्लाजा से गुजरे रहे हैं तो आपका टोल सामान्य फास्टैग अकाउंट से कटेगा।