
विजय सेतुपति।
साल 2020 के बाद से भारतीय सिनेमा का ट्रेंड तेजी से बदल गया है। जहां पहले हिंदी सिनेमा यानी बॉलीवुड का जलवा छाया रहता था, वहीं अब साउथ फिल्मों ने भी देश ही नहीं, दुनियाभर में जबरदस्त पकड़ बना ली है। अल्लू अर्जुन, राम चरण, यश और विजय सेतुपति जैसे सितारे अब केवल रीजनल स्टार नहीं रहे, बल्कि ग्लोबल आइकन बन चुके हैं। यही कारण है कि उनकी फिल्मों का क्रेज हिंदी ऑडियंस के बीच भी दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए एक नई तमिल फिल्म ने हाल ही में बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी है और आते ही तहलका मचा दिया है। हम बात कर रहे हैं 25 जून 2025 को रिलीज हुई फिल्म ‘थलाइवन-थलाइवी’ की।
लीड रोल में नजर आए ये सितारे
यह एक फैमिली रोमांटिक ड्रामा है, जिसमें मुख्य भूमिका में हैं दमदार अभिनेता विजय सेतुपति और प्रतिभाशाली अभिनेत्री नित्या मेनन। दिलचस्प बात यह है कि यह फिल्म अभी केवल तमिल भाषा में ही रिलीज हुई है, इसके बावजूद भी फिल्म की लोकप्रियता और कमाई देखकर हर कोई हैरान है। शुरुआती दिनों में ‘कांतारा’ की तरह यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर थोड़ा धीमा चली, लेकिन अब इसका ग्राफ तेजी से ऊपर चढ़ता जा रहा है।
अब तक फिल्म ने की इतनी कमाई
रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म ने महज 12 दिनों में भारत में 47.46 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है। वहीं, ओवरसीज मार्केट में भी इस फिल्म ने 16.8 करोड़ रुपये की कमाई की है। कुल मिलाकर फिल्म का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग ₹75 करोड़ के आसपास पहुंच चुका है। यह आंकड़े तब और भी चौंकाने वाले हो जाते हैं जब आप यह जानेंगे कि यह फिल्म अभी केवल एक क्षेत्रीय भाषा में रिलीज हुई है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि ‘थलाइवन-थलाइवी’ ने बॉक्स ऑफिस पर ‘सैयारा’ जैसी फिल्मों के सामने बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है।
100 करोड़ कल्ब में मारेगी एंट्री
अगर फिल्म का यह जादू यूं ही बरकरार रहा तो आने वाले समय में इसे हिंदी समेत अन्य भाषाओं में भी डब कर रिलीज किया जा सकता है। दर्शकों और ट्रेड एनालिस्ट्स की नजर अब इस बात पर टिकी है कि क्या यह फिल्म आने वाले हफ्तों में 100 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री कर पाएगी। फिलहाल के लिए ‘थलाइवन-थलाइवी’ साउथ सिनेमा की नई ब्लॉकबस्टर के रूप में उभर चुकी है।