बेंगलुरु मेट्रो- India TV Hindi
Image Source : PTI
बेंगलुरु मेट्रो

बेंगलुरु की नम्मा मेट्रो येलो लाइन का उद्घाटन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। मेट्रो की येलो लाइन अपनी निर्धारित समय सीमा 15 अगस्त से पहले ही शुरू हो जाएगी। आरवी रोड से बोम्मासंद्रा तक 19.15 किलोमीटर लंबे इस सेक्शन से शहर के लोगों को यात्रा में काफी आसानी होने की उम्मीद है।

इस लाइन में हैं 16 स्टेशन

येलो लाइन में 16 स्टेशन हैं। इसमें आरवी रोड, रागी गुड्डा, जयदेव अस्पताल, बीटीएम लेआउट, सेंट्रल सिल्क बोर्ड, बोम्मना हल्ली, होंगरा सैंड्रा, कुडलू गेट, सिंगा सैंड्रा, होसा रोड, बेरेटेना अग्रहारा, इलेक्ट्रॉनिक सिटी, इंफोसिस फाउंडेशन कोनप्पना अग्रहार, हुस्कुर रोड, हेब्बा गोदी और बोम्मासंद्रा शामिल हैं।

जानिए कितना है किराया?

बैंगलोर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BMRCL) के अनुसार , ट्रेनें प्रतिदिन सुबह 5 बजे से रात 11 बजे तक चलेंगी। शुरुआत में 25 मिनट के अंतराल पर तीन चालक रहित ट्रेनें चलेंगी। किराया 10 रुपये से शुरू होकर अधिकतम 90 रुपये तक होगा।

सबसे ज्यादा ट्रैफिक वाले हिस्से को कवर करेगी येलो लाइन

नम्मा मेट्रो की येलो लाइन बेंगलुरु दक्षिण से आने-जाने वाले लोगों के लिए एक क्रांतिकारी बदलाव है। यह लाइन सिल्क बोर्ड जंक्शन से होकर गुजरती है, जो शहर का सबसे ज्यादा ट्रैफिक वाला जंक्शन है। पिंक लाइन चालू होने के बाद येलो लाइन पर जयदेवा अस्पताल एक इंटरचेंज स्टेशन होगा। ब्लू लाइन खुलने के बाद सेंट्रल सिल्क बोर्ड एक इंटरचेंज स्टेशन होगा। ब्लू मेट्रो सेंट्रल सिल्क बोर्ड से शुरू होकर बेंगलुरु अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर समाप्त होगी।

जानिए कितना आया खर्चा?

येलो लाइन परियोजना 5,057 करोड़ की लागत से बनी है। अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नम्मा मेट्रो के तीसरे चरण की आधारशिला भी रखेंगे, जो बेंगलुरु को जोड़ने वाला एक बड़ा विस्तार है। इस परियोजना को हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी मिली है, जो शहरी बुनियादी ढांचे के समय पर क्रियान्वयन के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version