
अनुपम खेर।
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। चाहे अपनी फिल्म का प्रमोशन करना हो, किसी मुद्दे पर राय रखनी हो या फिर अपनी कोई बात फैंस तक पहुंचानी हो, अनुपम खेर सोशल मीडिया को चुनना नहीं भूलते। अब हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने टॉयलेट के बाहर दरवाजे पर लगे साइन बोर्ड को लेकर अपने कन्फ्यूजन पर बात की। साथ ही उन्होंने अपने फैंस से भी सवाल किया कि क्या उन्हें भी पब्लिक प्लेस पर टॉयलेट के बाहर लगे साइन बोर्ड को लेकर कभी कन्फ्यूजन हुआ है? सोशल मीडिया पर अनुपम खेर का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे यूजर खुद को भी रिलेट करते दिखे।
टॉयलेट्स को लेकर कन्फ्यूज हुए अनुपम खेर
अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर हाल ही में एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह टॉयलेट्स के बाहर लगे साइन बोर्ड को लेकर अपना कन्फ्यूजन जाहिर करते दिखे। वीडियो में वह कहते हैं- ‘एक बात मेरी समझ में नहीं आती आज-कल, कि आज-कल टॉयलेट्स के बाहर ये बताने के लिए कि कौन सा स्त्रियों का है और कौन सा पुरुषों का है, ऐसे-ऐसे पेंटिंग्स या ऐसे-ऐसे साइन होते हैं कि थोड़ी देर के लिए तो व्यक्ति कन्फ्यूज हो जाता है। रेस्टोरेंट्स के बाहर, डबिंग थिएटर के बाहर, स्टूडियो के बाहर… सिंपल क्यों नहीं हो सकता, स्त्री-पुरुष, लेडीज-जेंट्स, जैसा कि पहले होता था। अब जैसा कि मैं एक स्टूडियो के बाहर खड़ा हूं और यहां ऐसे साइन बोर्ड हैं, जिन्हें देखकर समझने में टाइम लग रहा है कि कौन सा स्त्री का है और कौन सा पुरुष का। सिंपल क्यों नहीं हो सकता?’
अनुपम खेर से सहमत दिखे यूजर
इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा – ‘क्या आपके साथ भी ऐसा कन्फ्यूजन होता है?’ अनुपम खेर के इस वीडियो पर यूजर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कई उनके इस सवाल से सहमति जाहिर करते भी दिखे। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ‘जी हां, मुझे भी हुआ। गलती से मैं गलत वॉशरूम में घुस गया, फिर वापस पुरुषों के टॉयलेट में गया। मैं जल्दी में था और कुछ समझ नहीं आ रहा था।’ एक ने लिखा- ‘बिलकुल सही।’ एक और ने लिखा- ‘बिलकुल सही सर, कुछ चीजें बिना क्रिएटिविटी के सिंपल ही अच्छी होती हैं। सीधे महिला/पुरुष लिखना ज्यादा ठीक है।’
अनुपम खेर के हालिया प्रोजेक्ट
वर्क फ्रंट पर बात करें तो अनुपम खेर पिछले दिनों अपनी फिल्म ‘तन्वीः द ग्रेट’ को लेकर सुर्खियों में रहे। अनुपम खेर की ये फिल्म भारतीय सेना और ऑटिज्म पर आधारित है और एक युवा लड़की तन्वी की कहानी है जो अपनी मां और दादा के साथ रहती है। अपने दिवंगत पिता से प्रेरित होकर, तन्वी सेना में शामिल होने की इच्छा रखती है। फिल्म में अनुपम खेर के साथ शुभांगी दत्त, बोमन ईरानी, करण टैकर और जैकी श्रॉफ जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में हैं।