
महुआ मोइत्रा के साथ सायोनी घोष।
फिल्मों की चमक-दमक भरी दुनिया में काम करने के बाद कई ऐसे फिल्मी सितारे हैं, जो राजनीति का रुख कर लेते हैं। कुछ का चंद साल की राजनीति के बाद मोह भंग हो जाता है तो कुछ राजनीति के भी स्टार बनकर उभरते हैं। आज जिस एक्ट्रेस की बात करने जा रहे हैं, उन्होंने एक्टिंग के साथ ही राजनीति में भी दमखम दिखाया है। फिल्मों में ग्लैमरस रोल निभाकर पहचान बनाने वाली ये एक्ट्रेस साल 2024 में लोकसभा पहुंचीं और अब अपनी मौजूदगी से संसद को हिला देती हैं। उनके कई प्रभावी भाषण लोगों के बीच काफी चर्चित हैं और हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर पर हुई चर्चा के बाद ये एक्ट्रेस एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि जादवपुर से सांसद सायोनी घोष हैं, जिनका डंका लगातार संसद में बज रहा है।
छोटे रोल से शुरू किया करियर
सायोनी घोष ने भोजपुरी और बंगाली फिल्मों में कई सालों तक अहम भूमिकाएं निभाईं, जिनमें उनकी विनिधता भी देखने को मिली। उन्होंने अलग-अलग तरह के किरदार चुने। अभिनय के अलावा वो म्यूजिक की दुनिया में भी कदम रखी और अपने गाने से लोगों का दिल जीता। एक्ट्रेस टीवी पर भी स्क्रिय रहीं। अब वे 2024 से जादवपुर से सांसद हैं और राजनीति में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं। सायोनी घोष कोलकाता, पश्चिम बंगाल में पैदा हुईं और वहीं पली बढ़ीं। उन्होंने टेलीफिल्म ‘इच्छे दाना’ से अभिनय की शुरुआत की और फिर बंगाली फिल्मों में उतर गईं। उनका बिग स्क्रीन डेब्यू साल 2010 में कॉमेडी फिल्म ‘नोटोबोर नॉटआउट’ से हुआ जिसमें उनका रोल काफी छोटा था।
यहां देखें तस्वीर
इन फिल्मों से मिली पहचान
साल 2015 में ‘एकला चलो’ रिलीज हुई, जिसमें उन्होंने मुख्य भूमिका निभा, वो रिया के रोल में नजर आईं। ये फिल्म एक सिंगल मदर की कहानी थी। फिल्म का जोनर रोमांटिर कॉमेडी था। इसके बाद रोमांटिक कॉमेडी ‘बिटनून’ में वो रूशा की भूमिका में नजर आईं। उनके इस किरदार को भी सराहा गया। इसके अलावा वो थ्रिलर फिल्म ‘द्विखंडदितो’ में भी दिखीं, जिसमें एक मानसिक रोग विशेषज्ञ की भूमिका में थीं। इसके अलावा भी एक्ट्रेस की कई और फिल्में हैं, जिनमें वो अलग-अलग किरदारों में नजर आईं। इनमें ‘शोट्रू’, ‘कनामाची’, ‘अंतराल’, ‘आगुन’, ‘मायेर बिये’, ‘राजकहिनी’ जैसी कई फिल्में शामिल हैं।
पहले लड़ा विधानसभा का चुनाव
सायोनी घोष ने 24 फरवरी 2021 को ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ज्वाइन की और उसी साल उन्हें आसनसोल दक्षिण विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का मौका मिला। हालांकि वहां वह बीजेपी की अग्निमित्रा पॉल से लगभग 4400 वोटों से हार गईं। हार के बावजूद जून 2021 में उन्हें TMC युवा कांग्रेस यूथ विंग का राज्य अध्यक्ष बनाया गया। इससे पहले अभिषेक बनर्जी अध्यक्ष थे, लेकिन उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई, जिसके बाद पद खाली होने पर सायोनी घोष को ये अहम भूमिका मिली। इसके बाद मार्च 2024 में TMC ने उन्हें जादवपुर लोकसभा क्षेत्र से टिकट दिया, यह वही सीट है जहां ममता बनर्जी ने 1984 में चुनाव जीता था।
यहां देखें तस्वीर
मिमि चक्रवर्ती को किया रिप्लेस
इस सीट से पहले साल 2019 में एक्ट्रेस मिमि चक्रवर्ती सांसद थी, जिन्होंने 2024 चुनाव से पहले इस्तीफा दे दिया था। ममता बनर्जी ने सायोनी को इस सीट से इसलिए चुना क्योंकि उन्हें एक मजबूत एमपी की जरूरत थी। उन्होंने मंच से कहा था पिछली बार हुई गलती को वो सुधारेंगी और जो सेवा लोगों को नहीं मिली वो अब मिलेगी। प्रचार के दौरान सायोनी ने डोर टू डोर कंवेसिंग की। उन्होंने सार्वजनिक जनसभा की बजाय पांच लाख से अधिक मतदाताओं से व्यक्तिगत रूप से जुड़ने की ठानी। उन्होंने खुद को जादवपुर लकी स्थानीय के रूप में प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि वो यही पढ़ीं और यहीं रहती हैं और इसी से लोगों का भरोसा उन बन पाया।
2024 लोकसभा चुनाव परिणाम
चुनाव 1 जून 2024 को हुआ और 4 जून 2024 को परिणाम घोषित किए गए। सायोनी घोष ने 717899 वोट पाकर बीजेपी के डॉ अनिरबान गांगुली को 258201 वोटों के भारी अंतर से हराया। CPI(M) के श्रीजान भट्टाचार्य तीसरे स्थान पर रहे। इस जीत से उन्होंने जादवपुर लोकसभा सीट पर TMC की 2009 से लगातार जीत की परंपरा को आगे बढ़ाया, क्योंकि पार्टी हर चुनाव में नए चेहरे को टिकट देती आई है।