
लाल किला
स्वतंत्रता दिवस समारोह से ठीक एक हफ्ते पहले, नई दिल्ली स्थित लाल किले पर तलाशी के दौरान दो पुराने कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि दोनों कारतूस डैमेज लग रहे हैं। उन्हें फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। इसके अलावा एक सर्किट बोर्ड भी मिला है, ये भी पुराना लग रहा है। अंदेशा है कि कभी किसी प्रोग्राम में लाइट के लिए इस्तेमाल हुआ होगा। इस बरामदगी के बाद एक FIR भी दर्ज की गई है और जांच की जा रही है।
‘डमी बम’ नहीं पकड़ पाए 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड
इससे पहले शनिवार को दिल्ली के लाल किले की सुरक्षा में तैनात एक हेड कांस्टेबल समेत 7 पुलिसकर्मियों को लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया था। दरअसल, लाल किले में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाला कार्यक्रम को लेकर हर रोज पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां मॉक ड्रिल करती है। शनिवार को भी एक ड्रिल की गई। इसमें दिल्ली पुलिस स्पेशल स्टाफ की एक टीम सिविल ड्रेस में डमी बम के साथ लाल किला परिसर में दाखिल हुई। लेकिन लाल किले की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी बम का पता नहीं लगा सके जिसके बाद सुरक्षा में तैनात सभी 7 पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया गया।
15 अगस्त से पहले दिल्ली में एक्शन
स्पेशल सेल की एक टीम शनिवार को सादे कपड़ों में डमी बम के साथ लाल किले परिसर में दाखिल हुई थी। उस समय, सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी बम का पता नहीं लगा सके। इसलिए उन पर एक्शन हुआ। लाल किले की सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक का मामला होने से सात पुलिसकर्मी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। साथ ही बाकी जवानों को डीसीपी राजा बांठिया ने सख्त हिदायत दी।
इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने लाल किला परिसर में जबरन घुसने के आरोप में 6 बांग्लादेशी नागरिकों को भी गिरफ्तार किया था जिनकी उम्र करीब 20-25 साल है। ये सभी अवैध बांग्लादेशी हैं जो दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में मजदूरी करते हैं।