Shera- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM@ BEINGSHERA
शेरा

बॉलीवुड सुपरस्टार के बॉडीगार्ड शेरा के पिता का निधन हो गया है। शेरा के पिता कैंसर जैसी घातक बीमारी से जूझ रहे थे। शेरा के पिता का नाम सुंदर सिंह जॉली था और वे 88 साल के थे। बीते रोज बुधवार को कैंसर से लड़ते हुए शेरा के पिता ने अंतिम सांस ली। गुरुवार को शेरा और सगे संबंधियों ने अंतिम यात्रा निकाली जिसमें लोगों का हुजूम नजर आया। इसका वीडियो भी अब सामने आ गया है। जिसमें शेरा अपने पिता के शव को कंधा देते नजर आ रहे हैं। 

 

30 साल से सलमान खान की ढाल बने हैं शेरा

बता दें कि शेरा करीब 30 साल से बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के बॉडीगार्ड हैं और हर मौके पर एक्टर के लिए ढाल बनकर खड़े रहते हैं। सलमान खान के साथ 30 साल से काम करते हुए शेरा भी किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है। शेरा का असली नाम गुरमीत सिंह जॉली है और साल 1995 में सलमान खान के साथ जुड़े थे। तब से लेकर आज तक शेरा सुपरस्टार सलमान खान के सिक्योरिटी हैड हैं। 

फिल्मी सितारों को सुरक्षा देते हैं शेरा

बता दें कि शेरा करीब 30 साल से फिल्मी दुनिया में सुरक्षा का बड़ा चेहरा उभर कर सामने आए हैं। शेरा अपनी टाइगर सिक्योरिटी नाम की एजेंसी चलाते हैं और कई फिल्मी सितारों को सुरक्षा देते रहते हैं। साल 2017 में हॉलीवुड सिंगर जस्टिन बीबर जब भारत आए थे तो शेरा ने ही उन्हें सुरक्षा प्रदान की थी। मुंबई कॉन्सर्ट के दौरान शेरा ने जस्टिन बीबर को सिक्योरिटी दी थी। शेरा काफी समय से बॉडी बिल्डिंग में हिस्सा लेते रहे हैं और कई चैंपियनशिप में भी भाग ले चुके हैं। मिस्टर महाराष्ट्र जूनियर चैंपियनशिप 1988 में भी शेरा ने हिस्सेदारी की थी। इसके बाद साल 1995 में सलमान खान के साथ जुड़े और आज 30 साल से भी ज्यादा समय से सुपरस्टार के साथ हैं। अब शेरा को सलमान खान के साथ ही पहचाना जाता है और दोनों अक्सर ही साथ नजर आते रहते हैं। गुरुवार को अपने पिता की अंतिम यात्रा में शेरा के चेहरे पर अपने पिता को खोने का दुख साफ नजर आया। साथ ही पिता को कंधा देते हुए सेरा आगे चल रहे थे और उनसे साथ लोगों का हुजूम भी दिख रहा है। इसका वीडियो भी सामने आया है जिसमें लोगों ने उन्हें सांत्ववना दी है। 

 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version