
चोरी करते हुए सीसीटीवी में कैद, पुलिस ने किया गिरफ्तार
महाराष्ट्र: चोरी की कई घटना आपने सुनी होगी, लेकिन बदला लेने के लिए चोरी का किस्सा शायद ही आपने सुना होगा। ऐसा ही एक मामला नागपुर से सामने आया है, जहां एक युवक सिर्फ इसलिए चोरी करने लगा, क्योंकि उसको अपने पिता की मौत का बदला लेना था। युवक की पहचान राजा खान उर्फ राजा अमरावती के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 21 वर्ष बताई जा रही है।
पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा
युवक अपने पिता की मौत का बदला लेने के लिए शराब की दुकानों और बीयर बार में चोरी करने लगा। आरोपी राजा खान का कहना है कि उसके पिता की मौत शराब पीने की वजह से हुई थी। राजा को इस बात का गुस्सा है कि उसके पिता की मौत शराब पीने से हुई है। इसलिए, उसने शराब की दुकानों को ही टारगेट किया और पूछताछ में उसने चोरी की घटना को अंजाम देने की बात कबूल की।
मयूरी सावजी बार में हुई चोरी
राजा की चोरी का तरीका भी काफी अनोखा है। दुबला-पतला होने की वजह से वह आसानी से दुकानों और बार में घुसकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। हाल ही में, राजा खान ने नागपुर के मयूरी सावजी बार में चोरी की थी। चोरी की यह पूरी घटना बार में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने राजा खान को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने इस चोरी की बात कबूल कर ली।
वाइन शॉप में करता था चोरी
पांचपावली पुलिस थाने के थानेदार बाबूराव राउत ने बताया कि राजा खान ने अब तक नागपुर में कई बीयर बार और वाइन शॉप में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। उसके खिलाफ शहर के कई थानों में मामले भी दर्ज हैं। राजा खुद भी कई तरह के नशे का आदी है, लेकिन वह शराब नहीं पीता।
ये भी पढ़ें-
धराली में तबाही से कुछ घंटे पहले का वीडियो सामने आया, हंसते-गाते और डांस करते दिखे लोग