
दिल्ली में ट्रिपल मर्डर
नई दिल्ली: दिल्ली के करावल नगर इलाके में ट्रिपल मर्डर का मामला सामने आया है। एक शख्स ने अपनी पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर दी है। हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। आरोपी की पहचान प्रदीप के रूप में हुई है।
क्या है पूरा मामला?
प्रदीप नाम के शख्स ने अपनी पत्नी जय श्री और अपनी दो बेटियों जिनकी उम्र 5 साल और 7 साल है, की हत्या कर दी। पत्नी के साथ विवाद के चलते प्रदीप ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी दिल्ली से ही हुई है।
दिल्ली के जैतपुर में बड़ा हादसा
एक और खबर दिल्ली के जैतपुर से आ रही है। यहां दीवार गिरने से सात लोगों की मौत हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक, भारी बारिश की वजह से ये हादसा हुआ है। मौके पर राहत और बचाव का काम जारी है। घटना हरी नगर गांव इलाके के पीछे मोहन बाबा मंदिर के पास बनी झुग्गियों के ऊपर की है, जहां दीवार गिरने की खबर मिलते ही पुलिस पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। कुल 8 लोग मलबे में दबे थे। इनमें चार पुरुष, दो महिला और दो बच्चे थे। इनमें से सात लोगों की मौत हो गई है।
कॉसमॉस अस्पताल में लगी भीषण आग
दिल्ली के आनंद विहार इलाके से भी एक बड़ी खबर सामने आई। यहां के कॉसमॉस अस्पताल में आग लग गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस घटना में 11 लोग घायल भी हुए हैं।
दिल्ली पुलिस ने बताया, “विकास मार्ग स्थित कॉसमॉस अस्पताल में दोपहर करीब 12:20 बजे आग लग गई। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। आठ मरीजों को पास के पुष्पांजलि अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है। धारा 287/106(1) बीएनएस (285/304ए आईपीसी) के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है।”