
राखी बंधवाते खान सर
रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के अटूट रिश्ते का प्रतीक है, और इस साल पटना के मशहूर शिक्षक और यूट्यूबर खान सर ने इस त्योहार को काफी ऐतिहासिक अंदाज में मनाया। खान सर की कलाई पर 15,000 से अधिक छात्राओं ने राखी बांधी, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। खान सर ने यह भी दावा किया कि उन्होंने एक बार फिर से राखी बंधवाने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इस भावुक और मजेदार पल का वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि खान सर हंसते हुए कह रहे हैं कि, “इतनी राखियां बंध गईं कि मेरा ब्लड सर्कुलेशन गड़बड़ा गया है।”
श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में मनाया रक्षाबंधन
इस साल खान सर ने अपने कोचिंग सेंटर से हटकर पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में रक्षाबंधन का भव्य आयोजन किया। सुबह 10 बजे से शुरू हुआ यह कार्यक्रम दोपहर 1:30 बजे तक चला, जिसमें देश के कोने-कोने से आईं 15,000 से अधिक छात्राओं ने अपने प्रिय शिक्षक को राखी बांधी। खान सर ने अपनी सभी छात्राओं को बहन मानते हुए इस आयोजन को एक पारिवारिक उत्सव में बदल दिया। इस दौरान उन्होंने 156 प्रकार के व्यंजनों का इंतजाम किया, ताकि उनकी “बहनों” को किसी तरह की असुविधा न हो।
“खून रुक गया है, डॉक्टर को बुलाओ!”
खान सर ने अपने वायरल वीडियो में कहा, “आज मेरी कलाई पर 15,000 से ज्यादा राखियां बंधी हैं। ये इतनी भारी हैं कि मैं हाथ भी नहीं उठा पा रहा। इस कलयुग में इतना प्यार पाकर मैं धन्य हूं।” उनकी इस बात ने सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत लिया। उन्होंने मजाक में यह भी कहा, “खून रुक गया है, डॉक्टर को बुलाओ!” खान सर ने अपने मजेदार अंदाज में बताया कि शुरुआत में कुछ छात्राओं ने राखियां इतनी कसकर बांधीं कि उनके हाथ का ब्लड सर्कुलेशन प्रभावित हो गया। उन्होंने हंसते हुए कहा, “अब जो बहनें राखी बांधने आ रही हैं, उनसे कह रहा हूं कि हल्के से बांध दो, डॉक्टर बैकअप में हैं!” यह मजाकिया अंदाज उनके और छात्रों के बीच की आत्मीयता को दर्शाता है।
“मानवता से बड़ा कोई धर्म नहीं”
खान सर ने इस आयोजन को केवल एक रस्म तक सीमित नहीं रखा, बल्कि इसे एक सामाजिक संदेश के रूप में पेश किया। उन्होंने कहा, “इन लड़कियों ने जाति, धर्म, और राज्य की सीमाओं को नजरअंदाज कर मुझे राखी बांधी। यह मानवता का प्रतीक है। रक्षाबंधन से बेहतर कोई त्योहार नहीं हो सकता।” उनकी यह बात सोशल मीडिया पर खूब सराही गई, जहां लोगों ने उन्हें “भाईचारे का प्रतीक” और “सुपर भाई” जैसे नामों से नवाजा।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
खान सर का यह वीडियो इंस्टाग्राम पर 24 घंटे से भी कम समय में 80 लाख से अधिक बार देखा गया। ट्विटर (X) पर भी यह वीडियो और तस्वीरें जमकर शेयर की गईं। एक यूजर ने लिखा, “खान सर जैसा शिक्षक न कभी था, न होगा। आपने साबित कर दिया कि मानवता से बड़ा कोई धर्म नहीं।” एक अन्य यूजर ने मजाक में कहा, “खान सर को अब ‘सुपर भाई’ का खिताब दे देना चाहिए!” कई लोगों ने इस आयोजन को भारत की सांस्कृतिक एकता का प्रतीक बताया। एक यूजर ने लिखा, “खान सर ने दिखा दिया कि शिक्षा और संस्कृति का मेल कितना खूबसूरत हो सकता है।”
डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें:
हाथी के बाड़े में गिरा बच्चा, गजराज ने खुद उठाकर परिवार को सौंपा, वायरल वीडियो ने जीता दिल