एयर इंडिया ने दिल्ली से वाशिंगटन डीसी के लिए अपनी उड़ानें बंद करने का ऐलान किया है। कंपनी ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा कि वह 1 सितंबर से दिल्ली से वाशिंगटन डीसी के लिए अपनी उड़ानें स्थगित कर रही है। एयर इंडिया ने अपने बयान में कहा कि यह निर्णय कई परिचालन कारणों के चलते लिया गया है। एयर इंडिया की दिल्ली-वाशिंगटन डीसी उड़ानें निलंबित करने का निर्णय एयरलाइन द्वारा अपने बोइंग बेड़े में रेट्रोफिटिंग शुरू करने के तुरंत बाद लिया गया है। आपको बता दें कि एयरलाइन ने पिछले महीने अपने 26 बोइंग 787-8 विमानों का रेट्रोफिटिंग शुरू किया था।
विमान की कमी के कारण लिया फैसला
एक प्रेस विज्ञप्ति में, एयरलाइन ने कहा कि दिल्ली से वाशिंगटन डीसी के लिए अपनी उड़ानें बंद का फैसला मुख्य रूप से उसके बेड़े में कमी के कारण है, क्योंकि उसने पिछले महीने अपने 26 बोइंग 787-8 विमानों का रेट्रोफिटिंग शुरू किया था। एयरलाइन ने कहा, “ग्राहक अनुभव को बेहतर बनाने के उद्देश्य से इस व्यापक रेट्रोफिट कार्यक्रम की जरूरत है। इसके चलते कई विमान 2026 के अंत तक अपनी सेवा नहीं दे पाएंगे। एयर इंडिया ने पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र के लगातार बंद रहने का भी हवाला दिया, जिसके कारण उड़ानों का मार्ग लंबा हो गया है और उसकी लंबी दूरी की सेवाओं के लिए परिचालन संबंधी चुनौतियां बढ़ गई हैं।
पहले से टिकट बुक करने वाले क्या करें?
एयर इंडिया ने कहा है कि वह सितंबर के बाद दिल्ली-वाशिंगटन मार्ग पर बुकिंग कराने वाले यात्रियों से संपर्क करेगी। उन्हें उनकी पसंद के आधार पर अन्य उड़ानों में पुनः बुकिंग या पूर्ण धनवापसी सहित वैकल्पिक यात्रा विकल्प प्रदान किए जाएंगे। निलंबन के बावजूद, एयर इंडिया के ग्राहक न्यूयॉर्क (JFK), नेवार्क (EWR), शिकागो और सैन फ्रांसिस्को होते हुए वन-स्टॉप कनेक्शन के माध्यम से वाशिंगटन, डी.सी. के लिए उड़ान भर सकेंगे।