
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ
इस्लामाबाद: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने जिस तरह के कदम उठाए हैं उससे पाकिस्तान पूरी तरह से बिलबिला गया है। पाकिस्तान की ओर से भारत को लेकर लगातार अनर्गल बयान दिए जा रहे हैं। बेतुके बयान देने वालों की लिस्ट में अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का भी नाम जुड़ गया है। अब तक भारत के साथ बातचीत के लिए गिड़गिड़ाने वाले शरीफ बदमाशी में उतर आए हैं।
शहबाज शरीफ ने क्या कहा?
पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने कहा है कि भारत को पाकिस्तान के पानी की एक बूंद भी छीनने नहीं दी जाएगी। पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमले के एक दिन बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़े कदम उठाए हैं, जिनमें 1960 की सिंधु जल संधि को स्थगित करना भी शामिल था। पाकिस्तान ने बार-बार चेतावनी दी है कि पानी रोकने के लिए किसी भी हस्तक्षेप को युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा।
शरीफ ने दी भारत को गीदड़भभकी
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मैं आज दुश्मन को बताना चाहता हूं कि अगर आप हमारा पानी रोकने की धमकी देते हैं तो यह बात ध्यान में रखें कि आप पाकिस्तान के पानी की एक बूंद भी नहीं छीन सकते।’’ उन्होंने चेतावनी दी कि अगर भारत ने ऐसी कोई कार्रवाई की तो “आपको फिर ऐसा सबक सिखाया जाएगा कि आपको पछताना पड़ेगा।”
बदल गए शरीफ के तेवर
इस बीच यहां यह भी बता दें कि, हाल ही में पीएम शहबाज शरीफ ने भारत के साथ बातचीत करने की मंशा जाहिर की थी। शरीफ ने कहा था कि उनका देश सभी लंबित मुद्दों को सुलझाने के लिए भारत के साथ ‘सार्थक बातचीत’ के लिए तैयार है। पीएम शरीफ ने ब्रिटिश उच्चायुक्त जेन मैरियट से बातचीत के दौरान यह बयान दिया था।
बिलावल के बिगड़े बोल
शहबाज शरीफ से पहले पूर्व विदेश मंत्री और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने भी भारत के खिलाफ जहर उगला था। भुट्टो ने गीदड़भभकी देते हुए कहा था कि अगर युद्ध हुआ तो हम झुकेंगे नहीं और सिंधु पर अतिक्रमण करने की हिम्मत की तो पाकिस्तान के लोग मुकाबला करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा था कि मैंने पूरी दुनिया तक पैगाम पहुंचाया है कि सिंधु जल समझौते पर भारत ने एकतरफा फैसला लिया है।
असीम मुनीर ने क्या कहा था?
पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने अमेरिका से सिंधु जल समझौते पर बयान दिया था। मुनीर ने कहा था कि अगर भारत सिंधु नदी पर डैम बनाता है तो उसे बनाने देंगे। जब डैम बनने का काम पूरा होगा तब तक मिसाइल मारकर उसे गिरा देंगे। पाकिस्तान परमाणु संपन्न देश है। हमारे पास मिसाइलों की कमी नहीं है। अगर हमें लगता है कि हम डूब रहे हैं तो आधी दुनिया को साथ ले डूबेंगे। (भाषा)
यह भी पढ़ें:
‘5 से ज्यादा पाकिस्तानी विमान गिराए गए थे’, विदेशी एक्सपर्ट ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर दिया बड़ा बयान