
रोहित शर्मा
Rohit Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में लंबे समय बाद भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली भी खेल रहे हैं। ये दोनों आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले थे।
रोहित ने छुआ अहम मुकाबला
इस मैच में उतरते ही रोहित शर्मा ने एक खास मुकाम छू लिया है। उनका भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में ये 500वां मुकाबला है। उनसे पहले भारत के लिए सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी और राहुल द्रविड़ ही 500 से ज्यादा मैच खेल चुके हैं। रोहित भारत के लिए 500 या उससे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाले कुल पांचवें खिलाड़ी बने हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले भारतीय प्लेयर्स:
भारतीय बल्लेबाज | इंटरनेशनल मैच |
सचिन तेंदुलकर | 664 |
विराट कोहली | 551 |
महेंद्र सिंह धोनी | 535 |
राहुल द्रविड़ | 504 |
रोहित शर्मा | 500 |
रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में लगा चुके 32 शतक
रोहित शर्मा की गिनती भारत के बेहतरीन प्लेयर्स में होती है। उनके पुल शॉट का कोई भी सानी नहीं है। वह इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक लगाए हैं। उन्होंने भारतीय टीम के लिए वनडे क्रिकेट में साल 2007 में डेब्यू किया था और इसके बाद से ही वह टीम की अहम कड़ी बने हुए हैं। उन्होंने अभी तक 274 वनडे मैचों में कुल 11169 रन बनाए हैं, जिसमें 32 शतक और 58 अर्धशतक लगाए हैं।
टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से ले चुके रिटायरमेंट
रोहित शर्मा ने भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट के 67 टेस्ट मैचों में कुल 4301 रन बनाए हैं। इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के 159 मैचों में उनके नाम पर 4231 रन दर्ज हैं। टी20 में उन्होंने पांच शतक और 32 अर्धशतक ठोके हैं। वह टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं।
यह भी पढ़ें:
शुभमन गिल की कप्तानी में इस खिलाड़ी की लगी लॉटरी, पहली बार मिला ODI में खेलने का मौका
पाकिस्तान में होने वाली ट्राई सीरीज में अफगानिस्तान की जगह लेगी ये टीम, हुआ ऐलान; जानें पूरा शेड्यूल