
बिपाशा बसु पर कमेंट को लेकर ट्रोल हो रही एक्ट्रेस।
बिपाशा बसु लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर हैं, लेकिन फिल्मों से दूर होने के बाद भी वह लाखों दिलों पर राज करती हैं। बिपाशा ने 2001 में रिलीज हुई ‘अजनबी’ से डेब्यू किया था और फिर राज, जिस्म, बरसात और रेस जैसी फिल्मों में काम किया और अपनी अलग पहचान बनाई। आज भी भले वह फिल्मों से दूर हैं, लेकिन इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम रखती हैं। इस बीच एक बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु पर दिए अपने बयान को लेकर चर्चा में आ गई हैं। ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’ स्टार मृणाल ठाकुर हैं। मृणाल ठाकुर का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह बिपाशा बसु पर कमेंट करती नजर आ रही हैं।
बिपाशा को लेकर क्या बोलीं मृणाल ठाकुर?
मृणाल ठाकुर का ये वीडियो उन दिनों का है जब उन्होंने फिल्मों में एंट्री नहीं की थी और ‘कुमकुम भाग्य’ में बुलबुल का किरदार निभा रही थीं। इस वीडियो में मृणाल अपने को-स्टार अर्जित तनेजा के साथ नजर आ रही हैं। वीडियो में वह अर्जित से फिटनेस को लेकर बात कर ही हैं और उनसे पूछती हैं कि क्या आपको फिट लड़कियां पसंद हैं। मृणाल ने पूछा- ‘क्या आप ऐसी लड़की से शादी करेंगे जिसकी मसल्स हों?’ इस पर अर्जित ने कहा कि उन्हें टोंड शरीर वाली लड़कियां पसंद हैं। इस पर मृणाल कहती हैं – ‘फिर तो बिपाशा से शादी कर लो।’ अर्जित जवाब में बिपाशा की तारीफ करते हैं, जिस पर मृणाल कहती हैं कि वह बिपाशा से कहीं अधिक बेहतर हैं।
यूजर्स ने लगाई मृणाल की क्लास
मृणाल का बिपाशा पर तंज और खुद को उनसे बेहतर बताना लोगों को नागवार गुजर रहा है। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का ये सालों पुराना वीडियो देखने के बाद यूजर उन्हें घमंडी बता रहे हैं और उनके इस रवैये को गलत ठहरा रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- ‘अब मुझे मृणाल बिलकुल पसंद नहीं है।’ एक ने लिखा- ‘मैं ब्यूटी स्टैंडर्ड बदल दूंगी.. कहने वाली लड़की खुद दूसरी महिला को बॉडीशेम कर रही है।’ एक और लिखता है- ‘मृणाल जैसी 100 को बिपाशा ब्रेकफास्ट में खा जाएं।’
धनुष संग डेटिंग की अफवाहों को लेकर भी सुर्खियों में हैं मृणाल
बता दें, मृणाल ठाकुर इन दिनों दो वजहों से चर्चा में हैं। पहली वजह है उनकी अजय देवगन के साथ हालिया रिलीज फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’, जिसमें वह सुपरस्टार के साथ लीड रोल में हैं। ये फिल्म 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब तक अपना बजट भी नहीं वसूल पाई है। इसके अलावा मृणाल सुपरस्टार धनुष के साथ अपनी डेटिंग की अफवाहों को लेकर भी सुर्खियों में हैं। हालांकि, एक्ट्रेस का कहना है कि वह और धनुष सिर्फ अच्छे दोस्त हैं।