
सौबिन शाहिर
रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। यह मल्टी-स्टारर फिल्म दर्शकों के बीच अपनी कहानी और स्टार कास्ट को लेकर जबरदस्त चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म में अक्किनेनी नागार्जुन और रचिता राम ने विलेन के किरदार को बखूबी निभाया है। वहीं, ‘कुली’ में एक और खूंखार खलनायक था, जिसने अपने धांसू किरदार से सभी को उनकी तारीफ करने पर मजबूर कर दिया। वह फिल्म की रिलीज के पहले अपने डांस को लेकर छाए हुए थे और अब रोल की वजह से सुर्खियों में हैं। वो कोई और नहीं बल्कि सौबिन शाहिर हैं, जिन्होंने पूजा हेगड़े के ‘मोनिका’ गाने पर अपने धमाकेदार मूव्स से डांस फ्लोर पर धूम मचा दी थी।
सौबिन शाहिर कौन हैं?
सौबिन शाहिर एक्टर होने के साथ-साथ निर्देशक और निर्माता भी हैं जो मुख्य रूप से मलयालम सिनेमा में काम करने के लिए जाने जाते हैं। फोर्ट कोच्चि, केरल में जन्मे और पले-बढ़े एक्टर सौबिन बाबू शाहिर के बेटे हैं जो एक सहायक निर्देशक और प्रोडक्शन कंट्रोलर हुआ करते थे, जिन्होंने ‘मणिचित्राथाझु’, ‘गॉडफादर’, ‘इन हरिहर नगर’ जैसी फिल्मों के लिए काम किया है। अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए सौबिन ने मलयालम सिनेमा में ममूटी की ‘क्रोनिक बैचलर’ में दिवंगत निर्देशक सिद्दीकी के सहायक निर्देशक के रूप में शुरुआत की। बाद में उन्होंने कई मशहूर निर्देशकों के साथ काम किया और यहां तक कि फहद फासिल की पहली फिल्म ‘काइथुम डोरथ’ में एक छोटी सी भूमिका भी निभाई। फिल्म का निर्देशन मारीसन अभिनेता के पिता फाजिल ने किया था। रफी-मेकार्टिन, पी. सुकुमार, संतोष सिवन, राजीव रवि और अमल नीरद जैसे निर्देशकों के लिए सहायक निर्देशक के रूप में काम करने से पहले वह मोहनलाल की वियतनाम कॉलोनी सहित कुछ फिल्मों में बाल कलाकार के रूप में भी दिखाई दिए।
विलेन बन चमकी एक्टर की किस्मत
साल 2025 में राजीव रवि द्वारा निर्देशित फहद फासिल और एंड्रिया जेरेमिया स्टारर ‘अन्नयम रसूलम’ में सपोर्टिंग रोल निभाने से पहले सौबिन ने कई छोटे रोल प्ले किए है। वे ‘इयोबिंते पुस्तकम’, ‘मसाला रिपब्लिक’, ‘चंद्रेतन एविदेया’ जैसी कई फिल्मों में सहायक भूमिकाओं में नजर आ चुके हैं, जिसे उन्हें खास पहचान मिली। हालांकि, उन्हें सफलता तब मिली जब उन्होंने अल्फोंस पुथ्रेन द्वारा निर्देशित निविन पॉली की फिल्म ‘प्रेमम’ में एक पीटी टीचर की भूमिका निभाई थी। ‘प्रेमम’ की सफलता ने एक्टर को मशहूर कर दिया और उसके बाद वह बैक-टू-बैक कई फिल्मों में नजर आए। फहद की ‘महेशिन्ते प्रतिकारम’, दुलकर सलमान अभिनीत ‘चार्ली’ और ‘कम्मतिपादम’ के साथ सौबिन ने न केवल कॉमोडी रोल में बल्कि एक विलेन के रूप में भी अपनी प्रतिभा को साबित किया। 2017 में सौबिन शाहिर ने ‘फील-गुड’ ड्रामा के साथ निर्देशन में कदम रखा। इस फिल्म में उन्होंने एक खलनायक की छोटी सी भूमिका भी निभाई थी। बाद में उन्हें ‘कुंबलंगी नाइट्स’, ‘एंड्रॉइड कुंजप्पन वर्जन 5.25’, ‘इला वीझा पूनचिरा’ और ‘मंजुम्मेल बॉयज’ जैसी फिल्मों में लीड रोल मिला। ‘प्रविंकूडु शप्पू’ और ‘मचांते मालखा’ जैसी हालिया फिल्मों के बाद सौबिन शाहिर ने 14 अगस्त को रिलीज हुई रजनीकांत अभिनीत ‘कुली’ के साथ तमिल सिनेमा में डेब्यू किया है।
कुली का वो विलेन, जिसने डांस से मचाई धूम
सौबिन शाहिर ‘कुली’ में दयाल के किरदार में नजर आए हैं। फिल्म में उन्होंने एक खलनायक की भूमिका निभाई है जो नागार्जुन और रजनीकांत से पंगा लेता है। इतना ही नहीं वह अपने डांस की वजह से भी चर्चा में है, जिसमें पूजा हेगड़े उनके साथ दिखाई दी थी। ‘मोनिका’ गाना अभी तक इंटरनेट पर छाया हुआ है। इस फिल्म का निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया है। यह एक्शन थ्रिलर देवा की कहानी है जो कभी कुली हुआ करता था, जिसका अतीत बहुत भयावह है। लेकिन, जब उसके दोस्त राजशेखर की मौत हो जाती है तो वह उसके परिवार की मदद करता है।
कुली की कास्ट
रजनीकांत और सौबिन के अलावा, फिल्म में नागार्जुन अक्किनेनी, उपेंद्र राव, आमिर खान (कैमियो), श्रुति हासन, सत्यराज जैसे कलाकार भी हैं। हाल ही में ‘कुली’ के प्री-रिलीज कार्यक्रम के दौरान, सुपरस्टार ने खुलासा किया था कि उन्हें जब निर्देशक से कहा, ‘सौबिन कौन है? उसने कितनी फिल्मों में काम किया है? लोकेश ने मंजुम्मेल बॉयज का जिक्र किया, जिसमें सौबिन ने एक अहम भूमिका निभाई थी।’ आगे रजनीकांतने कहा, ‘मेरे मन में यह सवाल था कि क्या वह इस भूमिका के लिए सही है क्योंकि वह गंजा था। हालांकि, सौबिन को फिल्म में देखकर मैं दंग रह गया।’
सौबिन शाहिर का परिवार
एक्टर ने 16 दिसंबर, 2017 को कोच्चि स्थित मार्केटिंग प्रोफेशनल जामिया जहीर से शादी की। इस कपल का एक बेटा है, जिसका जन्म मई 2019 में हुआ था।
