महाराष्ट्र नगर निकाय, नगर पंचायत चुनाव के वोटों की गिनती - India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO (ECI)
महाराष्ट्र नगर निकाय, नगर पंचायत चुनाव के वोटों की गिनती

Maharashtra Local Body Election Result 2025: महाराष्ट्र के 248 नगर परिषद और नगर पंचायतों की सीटों में से 246 सीटों के लिए दो चरणों में हुए मतदान के वोटों की गिनती आज सुबह 10 बजे से शुरू होगी। बता दें कि दो सीटों पर निर्विरोध जीत हार तय चुकी है। पहले चरण के लिए मतदान दो दिसंबर को हुआ था और नतीजे तीन दिसंबर को आने वाले थे लेकिन कुछ स्थानों पर चुनाव प्रक्रिया में अनियमिताओं को देखते हुए चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के कुछ क्षेत्रों में चुनाव के लिए 20 दिसंबर की तारीख निर्धारित की और नतीजे 21 दिसंबर को जारी करने की बात कही थी। 

आज के चुनावी नतीजे आने वाली महानगरपालिका चुनाव के लिए भी एक तरीके से आखिरी समीकरण का काम करेंगे, महाराष्ट्र में कौन सी पार्टी किस स्थान पर किसके साथ गठबंधन करेगी और स्थानीय लेवल पर पार्टियों के सीट बंटवारे से लेकर अहम फैसले आज के चुनावी नतीजों पर निर्भर करेंगे।

शनिवार (20 दिसंबर) को दूसरे चरण के लिए हुए मतदान के वोटों की गिनती पहले चरण में डाले गए वोटों के साथ की जाएगी, और सभी नगर पंचायतों के परिणाम एक साथ घोषित किए जाएंगे। महाराष्ट्र के विभिन्न राजनीतिक दलों के लिए इस चुनाव का रिजल्ट काफी अहम है।

राजनीतिक दलों की अग्निपरीक्षा आज

  • प्रदेश के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने पूरे चुनाव के दौरान आक्रामक रूप से प्रचार किया, कई बार तो एक-दूसरे के खिलाफ भी, क्योंकि इन चुनावों में मौजूदा गठबंधनों में दरार भी आई है और नए गठबंधन बने हैं।


     

  • महायुति गठबंधन के सहयोगी, भाजपा और शिवसेना ने सिंधुदुर्ग, सतारा, धराशिव, पालघर और ठाणे जैसे कई जिलों में एक-दूसरे के खिलाफ उम्मीदवार उतारे थे। वहीं, राष्ट्रीय मुख्यमंत्री परिषद के दो गुट – एक का नेतृत्व उपमुख्यमंत्री अजीत पवार कर रहे थे और दूसरे का पार्टी संस्थापक शरद पवार – ने कोल्हापुर में हाथ मिला लिया था। कुछ अन्य स्थानों पर कांग्रेस के गुटों ने भाजपा के साथ हाथ मिला लिया था। विदर्भ के अधिकांश स्थानों पर, जो फडणवीस का गढ़ है, भाजपा और कांग्रेस एक-दूसरे के सीधे मुकाबले में दिखे।

     
  • मुख्यमंत्री ने यहां चुनाव प्रचार की देखरेख के लिए राज्य के राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले सहित वरिष्ठ नेताओं की एक टीम तैनात की थी। भाजपा ने इस क्षेत्र के सभी 27 शहरों में उम्मीदवार उतारे थे, जबकि कांग्रेस ने 22 शहरों में चुनाव लड़ा है और 18 शहरों में भाजपा के साथ सीधी टक्कर में दिखी।

     
  • शिवसेना 13 शहरों में चुनाव लड़ी थी, जबकि शिवसेना (यूबीटी) आठ शहरों में चुनाव लड़ी। एनसीपी (एसपी) ने छह शहरों में उम्मीदवार उतारे थे, जबकि प्रतिद्वंद्वी एनसीपी सात शहरों में चुनाव लड़ रही है, जिसके परिणामस्वरूप कई स्थानों पर त्रिकोणीय मुकाबला है।

     
  • चुनाव से पहले भाजपा और शिवसेना के नेताओं के बीच जुबानी जंग भी देखने को मिली, जिसके चलते शिंदे को अपने सहयोगियों को “गठबंधन धर्म का पालन करने” की सलाह देनी पड़ी। हालांकि, फडणवीस ने विश्वास जताया कि महायुति 70 से 75 प्रतिशत सीटों पर विजयी होगी।

     
  • परिणामों को सभी राजनीतिक दलों द्वारा दिखाई गई राजनीतिक शक्ति और साथ ही बेहतर अवसरों की तलाश में पाला बदलने वाले नेताओं पर जनमत संग्रह के रूप में देखा जाएगा। इसके अलावा, ये परिणाम विजेता को नगर निगमों की बड़ी लड़ाई और बाद में जिला परिषद चुनावों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहन प्रदान करेंगे।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version