Mukesh Khanna And Ranveer Singh- India TV Hindi
Image Source : YOUTUBE@MUKESHKHANNA
मुकेश खन्ना को पसंद आई रणवीर सिंह की एक्टिंग।

दिग्गज अभिनेता मुकेश खन्ना ने रणवीर सिंह की बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने वाली फिल्म ‘धुरंधर’ की जमकर तारीफ की है।  धुरंधर को एकदम सही फिल्म बताते हुए अभिनेताओं, निर्देशक आदित्य धर और पूरी फिल्म टीम के अभिनय की सराहना की है। एक यूट्यूब वीडियो में खन्ना ने इस जासूसी एक्शन थ्रिलर फिल्म की बेबाक समीक्षा की जिसने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है और 500 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है। इस फिल्म में रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में हैं, उनके साथ अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त और सारा भी हैं। फिल्म को बॉलीवुड से खूब सराहना मिल रही है और अब दिग्गज अभिनेता-निर्माता भी इससे प्रभावित हुए हैं, जिससे ‘धुरंधर’ को एकदम सही फिल्म बताया गया है। फिल्म ने हर पहलू पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है, चाहे वह अभिनय हो, निर्देशन हो, एक्शन हो या लेखन। सभी ने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है, इसलिए आप इस फिल्म को हर मायने में ‘धुरंधर’ कह सकते हैं।

अक्षय खन्ना के किरदार को मिली सराहना

मुकेश खन्ना ने अक्षय की भी खास तौर पर तारीफ की है। मुकेश खन्ना ने कहा कि आप सभी जानते हैं कि अक्षय खन्ना ही वह अभिनेता हैं जिनके अभिनय की सबसे ज्यादा तारीफ हो रही है। वह बहुत कम फिल्मों में काम करते हैं। कुछ समय पहले तक वो हीरो हुआ करते थे। उनकी कुछ फिल्में सफल रहीं तो कुछ नहीं, लेकिन उन्होंने हर फिल्म में अपनी छाप छोड़ी। इस फिल्म में उन्होंने न सिर्फ अपनी छाप छोड़ी, बल्कि सारे प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़ दिया। बॉलीवुड की क्लासिक फिल्म ‘शोले’ से तुलना करते हुए खन्ना ने बताया कि कैसे खलनायक कभी-कभी नायकों को भी मात दे देते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी बहुत कम फिल्में हैं जिनमें खलनायक की प्रशंसा नायक से अधिक होती है और दशकों बाद भी गब्बर सिंह का संवाद कितने आदमी थे आज भी लोकप्रिय है।

फिल्म की राइटिंग बनी सफलता का कारण

अपने करियर पर विचार करते हुए खन्ना ने सशक्त लेखन के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि अगर लेखकों और निर्देशक ने मुझे ऐसी कल्पना या पटकथा न दी होती तो मैं कभी शक्तिमान नहीं बन पाता। प्रस्तावित ‘शक्तिमान’ रीबूट में रणवीर सिंह की कास्टिंग को लेकर उठे विवाद पर बात करते हुए खन्ना ने ‘धुरंधर’ में अभिनेता के काम की प्रशंसा करते हुए अपना रुख स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि हां, मैं इस फिल्म के हीरो, ‘धुरंधर’, रणवीर सिंह की प्रशंसा करना चाहूंगा। आप कहेंगे कि आपने उन्हें शक्तिमान का किरदार नहीं निभाने दिया। मैंने भले ही उन्हें शक्तिमान की भूमिका देने से मना कर दिया हो, लेकिन वह एक अच्छे अभिनेता हैं। मैं हमेशा यही कहता हूं। खन्ना ने सिंह की दमदार उपस्थिति की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस फिल्म में उनमें गजब की ऊर्जा है और उनकी आंखें गहरी सोच से भरी हैं क्योंकि यह आदमी भारत से आया है और पाकिस्तान में बसाया गया है। वह कैसे इस दुनिया में प्रवेश करता है और एक गिरोह का सदस्य बन जाता है।

ये भी पढ़ें- 2025 में ओटीटी के किंग रहे ये 5 एक्टर्स, एक ने तो फिल्मों में भी किया है राज

कौन थीं गोविंदा की मां? बॉलीवुड में हासिल किया बड़ा मुकाम, फिर मुस्लिम से बनीं हिंदू, चकचौंध छोड़ बनीं साध्वी

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version