Ram gopal Verma- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM@RGVZOOMIN
अमिताभ बच्चन के साथ खड़े डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा

बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट ने आवारा कुत्तों को  शेल्टर में बंद करने का एक आदेश जारी किया और पूरे देश में विरोध की आंधी शुरू हो गई। सैकड़ों लोग सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के विरोध में प्रदर्शन करने सड़कों पर उतर आए और एक बड़ी बहस ने जन्म ले लिया। अब आवारा कुत्तों पर छिड़ी बहस में बॉलीवुड डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा भी  मुखरता से कूद पड़े हैं। हाल ही में डॉग लवर्स के खिलाफ पोस्ट शेयर करने के बाद अब डायरेक्टर ने एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में आवारा कुत्तों की खूंखारियत दिख रही है और एक छोटे बच्चे को एक झुंड नोच रहा है। इस  वीडियो को शेयर करते हुए राम गोपाल वर्मा ने लिखा, ‘डॉग लवर्स ये देखो।’ 

क्या है पूरा मामला?

दरअसल 11 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने एक फैसला दिया कि दिल्ली एनसीआर यानी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के करीब 10 लाख आवारा कुत्तों को पकड़कर एक शेल्टर बनाया जाए। इन सभी कुत्तों को 8 हफ्ते के अंदर शेल्टर में शिफ्ट किया जाए। इस फैसले के बाद विरोध की आंधी फूट पड़ी और वोकल डॉग लवर्स माइनॉरिटी की आवाज साइलेंट सफरिंग मिजॉरिटी पर भारी पड़ने लगी। जब विरोध बढ़ने लगा तो सुप्रीम कोर्ट को  इस फैसले पर विचार करना पड़ा। हालांकि आदेश फिलहाल विचाराधीन है लेकिन फिर भी देश में आवारा कुत्तों को लेकर एक बहस ने जन्म दे दिया है। कुछ लोग सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लोगों के हक में मान रहे हैं तो कुछ लोगों ने इसे कुत्तों के ऊपर अत्याचार बताया है। इस मामले को लेकर देश में 2 तरह के मत चल रहे हैं। 

सुप्रीम कोर्ट के हक में हैं राम गोपाल वर्मा 

बता दें कि राम गोपाल वर्मा केवल एक डायरेक्टर नहीं हैं बल्कि चेतना संपन्न देश के नागरिक हैं। यही कारण है कि  हमेशा ही हर मुद्दे पर अपना स्टैंड शेयर करते रहते हैं। अपने ही कई बयानों को लेकर राम गोपाल वर्मा ट्रोल भी हो चुके हैं। इसके बाद भी वे कभी भी देश के मुद्दों पर अपना स्टैंड बताने से पीछे नहीं हटते। अब आवारा कुत्तों के मामले पर भी राम गोपाल वर्मा ने अपना स्टैंड सुप्रीम कोर्ट के फैसले के पक्ष में बता दिया है। 

 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version