
नवाजुद्दीन सिद्दीकी
नवाजुद्दीन सिद्दीकी बीते डेढ़ दशक से एक्टिंग के हीरो हैं और कई किरदारों के जरिए लोगों के दिलों में उतर चुके हैं। कई लोग उन्हें बॉलीवुड के सबसे शानदार एक्टर्स में गिनते हैं। लेकिन नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बेटी शोरा उन्हें कोई महान एक्टर नहीं समझती। इतना ही नहीं शोरा ने अभी तक अपने पिता नवाज की कई फिल्में तक नहीं देखीं। ये बात खुद नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताई हैं। उन्होंने बताया, ‘मुझे अपनी बेटी से ज्यादा लगाव है। मैं कभी-कभी उस पर चिल्लाता भी हूं, लेकिन वो मुझे बहुत प्यारी है। वो एकदम सीधी-सादी है। वो मेरी आलोचना करती है। सबसे अच्छी बात ये है कि वो मुझसे डरती नहीं है। उसे इस बात की जरा भी परवाह नहीं कि उसके पिता कितने अच्छे एक्टर हैं—दो मिनट में वो मेरी आलोचना कर सकती है। वो मुझे जमीन से जुड़ा रखती है, और ये अच्छी बात है। उसने मेरी ज्यादातर फिल्में भी नहीं देखी हैं।’
कहां और क्या करती हैं नवाजुद्दीन की बेटी?
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बेटी शोरा 15 साल की हैं और दुबई में रहती हैं। बीते कुछ दिनों पहले नवाजुद्दीन ने बेटी का एक वीडियो शेयर करते हुए बताया था कि उन्होंने भी एक्टिंग की ट्रेनिंग शुरू कर दी है। अब पिता की तरह शोरा भी एक्टिंग की दुनिया में नाम कमाना चाहती हैं। नवाज़ुद्दीन ने 2009 में आलिया से शादी की थी, अपने संघर्ष के दिनों में, सफलता के उनके दरवाज़े पर दस्तक देने से बहुत पहले। इस जोड़े के दो बच्चे हैं – बेटी शोरा और बेटा यान। जहां उनकी सिनेमाई यात्रा आज भी लाखों लोगों को प्रेरित करती है, वहीं नवाज़ुद्दीन के हालिया खुलासे बताते हैं कि उनकी कलात्मक प्रतिभा के पीछे एक ऐसा व्यक्ति छिपा है जो अभी भी सीख रहा है, परिवार और शोहरत की जटिलताओं से जूझ रहा है।
नवाजुद्दीन की कुछ बेहतरीन फिल्में
नवाजुद्दीन ने बीते डेढ़ दशक में कई बेहतरीन किरदारों को पर्दे पर उतारा है। बदलापुर, गैंग्स ऑफ वासेपुर, द लंचबॉक्स और बजरंगी भाईजान जैसी फिल्मों में कमाल के किरदार कर लोगों के दिलों को जीता है। आज भी नवाजुद्दीन को लोग प्यार करते हैं और उनकी फिल्में पसंद करते हैं। IMDB के मुताबिक नवाजुद्दीन के खाते में अभी 14 से ज्यादा फिल्में हैं।