
अविनाश द्विवेदी और संभावना सेठ
एक्टर और डांसर अविनाश द्विवेदी ने पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट पर संभावना सेठ से अपनी शादी के बारे में खुलकर बात की और अपनी पत्नी से छह साल छोटे होने का फायदा भी बताया। उन्होंने कहा कि उनकी उम्र में 6 साल का अंतर है, जिसका उन पर कभी कोई बुरा असर नहीं पड़ा बल्कि उसके बाद उनकी लाइफ पुरी तरह बदल गई और यह उनके लिए बहुत ही फायदेमंद रहा है। अब ‘दुपहिया’ के अविनाश द्विवेदी ने खुलासा किया है कि उन्होंने अपने ससुर से शादी की बात करने के पहले हनुमान चालीसा क्यों पढ़ी थी। साथ ही यह भी बताया कि जब वह संभावना सेठ के पिता के पास गए, तब उनके जेब में मात्र उस वक्त 313 रुपये थे।
हनुमान चालीसा पढ़ने के बाद की शादी की बात
अविनाश ने एक रियलिटी शो के बारे में बात करते हुए संभावना के साथ अपनी पहली मुलाकात को याद किया। उन्होंने बताया कि पारिवारिक चिंताओं और आर्थिक तंगी होने के बावजूद, 2016 में संभावना ने उनसे शादी की थी। पारस छाबड़ा को अविनाश द्विवेदी ने बताया कि उनकी लव स्टोरी कब और कहां से शुरू हुई थी। उन्होंने कहा, ‘मैंने उसे कॉल किया था और बोला वो मेरे को न घर लेना है किराये पे आप कहां रहते हो… इसने कहा भाई तुझे ये क्यों जानना है मैं कहां रहती हूं तू कहीं भी ले ले किराये पे। फिर मैं और वो रियलिटी शो में रोज मिलने लगे। मैं उसे पसंद करता था।’ उन्होंने आगे बताया कि उन्हें अपने ससुर से बात करने के पहले हनुमान चालीसा क्यों पढ़नी पढ़ी थी। एक्टर ने कहा, ‘अब किसी लड़की के पिता से शादी की बात करो और आपकी जेब में 313 रुपर पड़े है और इस वजह से मुझे में हिम्मत नहीं थी। फिर मैंने ससुर जी से बात करने के पहले हनुमान चालीसा पढ़ी और उनसे बात करने पहुंच गया।’
एक्टर ने 5 साल तक शादी के लिए किया इंजतार
अविनाश द्विवेदी ने यह भी बताया कि उन्होंने संभावना से शादी करने के लिए पहले 5 साल तक उसकी ‘हां’ का इंतजार किया। उन्होंने कहा, ‘मैं संभावना के बिना रहने की कल्पना भी नहीं कर सकता था। संभावना की सबसे बड़ी खूबी ये है कि वो बहुत अच्छी लड़की ही नहीं बल्कि इंसान भी है जो उसके मन में होता है वही जुबान पर होता है। वो फेक नहीं है। उसकी सच्चाई मुझे पसंद आ गई। मैं जानता था कि इससे अच्छी लड़की मुझे नहीं मिल सकती।’