
वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट
हर दिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुछ न कुछ लोग पोस्ट करते ही रहते हैं। कभी वीडियो पोस्ट होता है तो कभी फोटो पोस्ट होता है। आप भी अगर सोशल मीडिया पर हैं और हर दिन कुछ समय बिताते ही हैं तो फिर आप जानते ही होंगे कि जितने भी वीडियो पोस्ट होते हैं, उसमें से कई सारे वायरल भी होते हैं। कभी जुगाड़ का वीडियो वायरल हो जाता है तो कभी स्टंट करने वाले लोगों के वीडियो वायरल होते हैं। कभी ड्रामेबाज लोगों के वीडियो वायरल हो जाते हैं तो कभी छोटे बच्चों के प्यारे वीडियो वायरल होते हैं। इसके अलावा भी कई तरह के वीडियो वायरल होते हैं। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक जगह पर बस रुकी हुई है। वहीं पर पुलिस की भी गाड़ी नजर आ रही है। कई सारी दूसरी गाड़ियां और लोग वहां पर खड़े नजर आ रहे हैं। कुछ लोगों की नजर एक तरफ ही है और जब वीडियो बनाने वाला उधर दिखाता है तो हैरान करने वाला नजारा दिखता है। दरअसल बिजली के लिए लगे पोल के ऊपर एक बंदा चढ़ा हुआ है। वो सबसे ऊपर चढ़ा हुआ है और एकदम किनारे पर खड़ा है। अब वो वहां क्यों चढ़ा है, इसकी जानकारी तो नहीं मिल पाई मगर वीडियो वायरल उसकी हरकत के कारण हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर brainscop नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए मजाकिया तौर पर कैप्शन में लिखा है, ‘नेटवर्क की समस्या सॉल्व हो गई।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 90 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- प्यार का चक्कर, बाबू से बात करने के लिए। दूसरे यूजर ने लिखा- बंदा तरक्की में है। तीसरे यूजर ने लिखा- ऊंचे लोगों की ऊंची पसंद। चौथे यूजर ने लिखा- ये जिगरा भी हर किसी के अंदर नहीं होता। वहीं बहुत सारे यूजर्स ने हंसने वाला रिएक्शन दिया है।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
नमूने लोगों की कोई कमी नहीं है, अब इसी की हरकत देख लीजिए, आपको भी आ जाएगा गुस्सा
ये घर बनाने वाले ठेकेदार को तो सलाम है, Video देख आप भी हो जाएंगे हैरान