Shaheen Bhatt and Ishan Mehra- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM@SHAHEENB
शाहीन भट्ट और ईशान मेहरा

आलिया भट्ट इन दिनों अपनी बहन शाहीन भट्ट और मां के साथ  छुट्टियां मना रही हैं। आलिया की बहन शाहीन ने इसकी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में शाहीन के बॉयफ्रेंड इशान मेहरा भी नजर आ रहे हैं। शाहीन भट्ट के बॉयफ्रेंड ईशान भट्ट भी लुक में किसी हीरो से कम नहीं हैं और रणबीर कपूर को टक्कर देते हैं। दोनों का प्यार परवान चढ़ रहा है और शाहीन खुलेआम अपना प्यार भी जाहिर करती रहती हैं। ऐसे में फैन्स के सवाल उठ रहे हैं कि क्या ईशान  मेहरा भी जल्द ही  रणबीर कपूर के साढू बनने वाले हैं। साथ ही कुछ फैन्स ने तो ईशान को बॉलीवुड में  हीरो बनने का भी सुझाव दिया है। 

कौन हैं शाहीन भट्ट के बॉयफ्रेंड ईशान?

ईशान मेहरा अंतर्राष्ट्री तैराक हैं और एथलेटिक्स पृष्ठभूमि से आते हैं। ईशान मेहरा काफी लो प्रोफाइल रहते हैं। हालांकि अक्सर ही शाहीन के साथ फिल्मी दोस्तों के साथ नजर आते रहते हैं। अक्सर ही छुट्टियों पर ईशान भी दिखते रहते हैं। ईशान अपने इंस्टाग्राम पर फिटनेस के वीडयो भी शेयर करते रहते हैं और अक्सर ही जिम में समय बिताते नजर आते रहते हैं। बता दें कि शाहीन भी महेश भट्ट की बहन हैं और  ग्लैमर की दुनिया में कम ही दिखती हैं। आलिया और शाहीन के बीच अच्छी दोस्ती है और दोनों अक्सर ही टाइम स्पेंड करती नजर आती हैं। 

खुलेआम कर चुकी है प्यार है ऐलान

बता दें कि ईशान को लेकर शाहीन कई बार खुलेआम प्यार का ऐलान कर चुकी हैं।  शाहीन ने ईशान के जन्मदिन पर एक प्यारा कैप्शन लिखा था। शाहीन ने ईशान की तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें अपनी जिंदगी का सनशाइन बताया था।  इन तस्वीरों पर फैन्स ने भी ईशान के गुडलुक्स की तारीफ की थी। साथ ही उन्हें बॉलीवुड में हीरो बनने की सलाह दी थी। इन दिनों आलिया और शाहीन अपनी मां के साथ परिवार के कुछ सदस्यों के साथ छुट्टियां मना रही हैं। शाहीन ने बीच से इसकी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। जिसमें आलिया की मां भी दिख रही हैं। 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version