
आमिर खान, अक्षय कुमार, शाहरुख खान।
करीना कपूर से लेकर कैटरीना कैफ तक, इंडस्ट्री में कुछ ऐसी कम ही हसीनाएं हैं, जिन्होंने आमिर खान, शाहरुख खान, सलमान खान से लेकर अक्षय कुमार जैसे तमाम सुपरस्टार्स के साथ काम किया है। ऐसी ही एक हसीना ने बॉलीवुड के इन तमाम सुपरस्टार्स के साथ काम करने का अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है। हम 90 के दशक की टॉप हीरोइनों में से एक मानी जाने वालीं करिश्मा कपूर की बात कर रहे हैं, जिन्होंने हाल ही में कुछ बड़े सितारों के साथ काम करने का अपना एक्सपीरियंस शेयर किया। उन्होंने अपने करियर में कई ब्लॉकबस्टर और लगभग तमाम सुपरस्टार्स के साथ काम किया है।
तीनों खान्स के साथ किया काम
लेडीज स्टडी ग्रुप के एक इवेंट में बात करते हुए करिश्मा ने तीनों खान और अन्य सुपरस्टार्स के साथ काम करने के बारे में बात की। उन्होंने कहा- ‘मैं खुद को खुशकिस्मत मानती हूं कि मुझे तीनों खान के साथ अलग-अलग फिल्मों में काम करने का मौका मिला। ये वो समय था, जब हम सभी युवा थे और एक साथ आगे बढ़ रहे थे। शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान और यहां तक कि गोविंदा, सभी कलाकार एक-दूसरे से बहुत अलग हैं और इनके साथ काम करते हुए मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला।’
शाहरुख, सलमान और आमिर को लेकर कही ये बात
करिश्मा कपूर ने बॉलीवुड के तीनों खान सुपरस्टार्स के साथ काम करने का एक्सपीरियंस शेयर करते हुए कहा- ‘आमिर की बात करूं तो वह हमेशा अपने काम को लेकर सजग रहते थे। कई-कई बार रिहर्सल करते थे। वहीं सलमान उनसे बिलकुल उलट हैं, वह बस सेट पर आते हैं, कुछ करते हैं और जो करते हैं वह शानदार होता है। शाहरुख की बात करूं तो वह बहुत ही हेल्पफुल हैं और साथी एक्टर की बहुत परवाह करते हैं। ये कुछ ऐसी बातें हैं, जो मुझे उन सभी से सीखने को मिलीं।’
गोविंदा के बारे में क्या बोलीं करिश्मा?
गोविंदा के साथ काम करने का एक्सपीरियंस शेयर करते हुए करिश्मा ने कहा- ‘गोविंदा एक बहुत ही शानदार डांसर हैं और धीरे-धीरे मैंने भी उनके साथ कदम-ताल मिलाना सीख लिया। वह इतने शानदार डांसर हैं कि उनके साथ काम करते वक्त हमेशा चौंकलन्ना रहना पड़ता था। मैं ची-ची की बहुत बड़ी फैन थी। जब से मैंने उन्हें खुदगर्ज में देखा था, तभी से उनकी फैन हो गई थी। मैं एक इवेंट में गई थी, जहां वह मुझे मिले और मुझसे कहा- तुम बहुत खास लड़की हो और तुम्हारी जिंदगी अद्भुत होगी। मुझे बिलकुल भी अंदाजा नहीं था कि मैं उनके साथ इतनी सारी हिट फिल्में और डांस करूंगी।’