Honey Singh- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV
हनी सिंह

हनी सिंह इन दिनों अपने कॉन्सर्ट्स की वजह से काफी चर्चा में हैं। लेकिन, अब सोशल मीडिया पर वह एक खास वजह से लाइमलाइट में बने हुए हैं। 25 अगस्त, सोमवार को रैपर का एक दिल को छू लेने वाला वीडियो सामने आया है, जिसने सभीका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। इस बार, वह सड़क किनारे बैठकर गरीब बच्चों को खाना खिलाते नजर आए। इस दौरान नोएडा सेक्टर 63 स्थित इलेक्ट्रॉनिक मेट्रो स्टेशन पर भी भारी भीड़ देखी गई जो हनी सिंह को देखने के लिए रुक गए।

गरीब बच्चों को खाना खिलाते दिखें हनी सिंह

हाल ही में, हनी सिंह दिल्ली स्थित अपने घर आए थे। इस दौरान उन्होंने नोएडा का भी दौरा किया। जब वह कार में बैठे थे तो उन्होंने सड़क किनारे बैठे गरीब बच्चों को देखा, जिसके बाद हनी सिंह ने अपनी कार रुकवाई और हल्दीराम रेस्टोरेंट से उनके लिए खाना मंगवाया। वीडियो में रैपर सड़क किनारे बैठकर बच्चों को खाना खिलाते नजर आ रहे हैं। उनके आस-पास मौजूद बच्चे वीडियो में काफी खुश नजर आ रहे हैं।

रैपर को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी

नोएडा के सेक्टर 63 एच ब्लॉक स्थित इलेक्ट्रॉनिक मेट्रो स्टेशन के आसपास हनी सिंह के प्रशंसक जमा होते देखे गए, जिसकी वजह से वहां ट्रैफिक जाम हो गया। हनी सिंह ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी मुस्कुराते हुए बच्चों की एक तस्वीर शेयर की है, जिसकी वजह से लोग उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं।

हनी सिंह के नए गाने की धूम

म्यूजिक इंडस्ट्री में कमबैक करने के बाद से हनी सिंह अपने गानों को लेकर जबरदस्त चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में हनी सिंह ‘बिग बॉस 13’ फेम शहनाज गिल के साथ अपने लेटेस्ट गाने ‘व्हेन एंड वेयर’ को लेकर काफी चर्चा में थे जो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। ये गाना एक्ट्रेस शहनाज गिल की अपकमिंग पंजाबी फिल्म ‘इक्क कुड़ी’ का है जो 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अमरजीत सिंह सरोन द्वारा निर्देशित यह फिल्म शहनाज गिल की बतौर प्रड्यूसर पहली फिल्म है।

(इनपुट: राहुल ठाकुर)

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version