Vivo Y500- India TV Hindi
Image Source : VIVO
वीवो वाई500

Vivo Y500 की लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। चीनी कंपनी अपने 8200mAh तगड़ी बैटरी वाले फोन को अगले महीने लॉन्च करेगी। यह फोन इस साल लॉन्च हुए Vivo Y400 का अपग्रेड होगा। फोन में सर्कुलर रिंग वाला कैमरा डिजाइन दिया जाएगा। साथ ही, यह पिछले मॉडल के मुकाबले ज्यादा दमदार होगा।

इस दिन होगा लॉन्च

Vivo Y500 को फिलहाल चीनी बाजार में पेश किया जाएगा। यह फोन 1 सितंबर को लॉन्च होगा। कंपनी ने कंफर्म किया है कि इसमें 8,200mAh की बैटरी दी जाएगी। साथ ही, यह फोन IP69+ वाटर रेसिस्टेंट फीचर को सपोर्ट करेगा। इस फोन को पानी में डुबाने या फिर धूल-मिट्टी में गिराने पर भी खराब नहीं होगा।

वीवो का यह फोन SGS Gold लेबल फाइव स्टार ड्रॉप और इम्पैक्ट रेसिस्टेंस सर्टिफिकेशन के साथ आएगा। कंपनी का दावा है कि इसे माइनस 20 डिग्री तापमान में 17 घंटे तक रखा जा सकता है। इस फोन को 62,000 बार से ज्यादा गिराकर टेस्ट किया गया है। फोन की ड्यूरेबिलिटी अच्छी होगी। इसे ब्लू, पिंक और ब्लैक कलर में पेश किया जाएगा। 

वीवो का यह फोन Vivo Y300 और Vivo Y400 का अपग्रेड होगा। इसमें 8,200mAh की बैटरी के साथ अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग फीचर मिलेगा। वहीं, फोन की बैटरी सिंगल चार्ज में 16.7 घंटे का प्लेबैक देगी। इसके पिछले मॉडल Vivo Y400 में 6000mAh की बैटरी और 90W वायर्ड चार्जिंग फीचर मिलता है। वहीं, इसके Y300 में 6,500mAh की बैटरी के साथ 44W फास्ट चार्जिंग मिलेगा।

Vivo Y400 के फीचर्स

Vivo Y400 में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। वीवो का यह फोन Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 पर काम करता है, जिसके साथ 12GB रैम और 256GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। यह फोन 6000mAh की बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इस फोन के बैक में 50MP का मेन और 2MP का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा।

यह भी पढ़ें –

Samsung Galaxy A17 5G : शुरू हुई सैमसंग के सस्ते फोन की सेल, जानें ऑफर





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version