rajnath singh indian army- India TV Hindi
Image Source : PTI
राजनाथ सिंह ने सेना को तैयार रहने को कहा।

भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को भारत की सेनाओं को अपनी तैयारी मजबूत करने के लिए कहा है। राजनाथ सिंह ने ये तक कह दिया है कि भारत के सशस्त्र बलों को छोटी लड़ाइयों से लेकर पांच साल तक की जंग समेत सभी तरह की सुरक्षा चुनौतियों के लिए तैयार रहना चाहिए। दरअसल बुधवार को राजनाथ सिंह महू सैन्य छावनी के आर्मी वॉर कॉलेज में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान सीडीएस जनरल अनिल चौहान, एयर चीफ मार्शल एपी सिंह और नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी सहित भारत के शीर्ष सैन्य अधिकारी भी उपस्थिति थे।

युद्ध अचानक और अप्रत्याशित हो गए हैं- राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- ‘‘आज के दौर में युद्ध इतने अचानक और अप्रत्याशित हो गए हैं कि यह अनुमान लगाना बहुत मुश्किल है कि कोई युद्ध कब समाप्त होगा और कितने समय तक चलेगा। भारतीय सशस्त्र बलों को हर स्थिति के लिए तैयार रहना चाहिए। इसका मतलब यह है कि अगर कोई युद्ध दो महीने, चार महीने, एक साल, दो साल, यहां तक कि पांच साल तक भी चलता है, तो हमें उसके लिए पूरी तरह तैयार रहना चाहिए।’’

हमें किसी की जमीन नहीं चाहिए- राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- “राष्ट्रीय सुरक्षा अब सिर्फ सेना का मामला नहीं रह गया है, बल्कि यह संपूर्ण राष्ट्र के दृष्टिकोण का मुद्दा बन गया है। हमें किसी की जमीन नहीं चाहिए, लेकिन हम अपनी जमीन की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं।’’

भारत में जेट इंजन पर भी बात

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा है कि ये अभियान भारत के स्वदेशी प्लेटफॉर्म, हथियार सिस्टम की सफलता का एक बेहतरीन उदाहरण बन उभरा है। उन्होंने कहा कि हमें सूचना और साइबर युद्ध का महत्व सिखा है। राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत ने आत्मनिर्भरता के मार्ग पर महत्वपूर्ण प्रगति की है, लेकिन हमें अब भी एक लंबा रास्ता तय करना है। उन्होंने आगे ये भी बताया कि हम भारत में जेट इंजन बनाने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- वायुसेना ने क्यों रोका था पाकिस्तान पर हमला? मिल गया जवाब, एयरफोर्स चीफ ने एकीकृत सैन्य कमान पर भी किया आगाह

‘आपने समुद्र पर दौड़ने वाला F-35 बना के दिया’, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नौसेना से कही खास बात

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version